Hardoi: हरदोई में रबी गोष्ठी का उद्घाटन- किसानों को उन्नत खेती, बीमा योजना और पराली न जलाने की शपथ।
कृषि फार्म बिलग्राम चुंगी प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने फीता काटकर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष
- किसान अपनी आय बढ़ाने के लिए गन्ना, धान एवं गेहूं की खेती के साथ फल, फूल एवं सब्जी आदि की खेती करें- प्रेमावती
- खेती की उन्नति एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पराली न जलायेः-जिला पंचायत अध्यक्ष
- कृषक जागरूक होकर अच्छी खेती करे और गोबर खाद का प्रयोग करें:-अजीत सिंह बब्बन
- खेती के माध्यम से आत्म निर्भर बनकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाये:- अनुनय झा
हरदोई: कृषि फार्म बिलग्राम चुंगी प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने फीता काटकर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, जिलाधिकारी अनुनय झा तथा मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों से कहा कि भारत एवं राज्य सरकार की मंशा है कि किसानों की आय दो से चार गुनी बढ़ाई जाये इसके लिए सरकार किसानों को कृषि उपकरणों से लेकर खाद व बीज अनुदान पर उपलब्ध करा रही हैं और किसानों को राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ भी दिया जा रहा है, इसलिए जनपद के किसान देश की प्रगति में अपनी हिस्सेदारी निभाने के लिए खेती उन्नत बीजों का इस्तेमाल और कृषि वैज्ञानिकों के बताये अनुसार अपनी आय बढ़ाने के लिए गन्ना, धान एवं गेहूं की खेती के साथ फल, फूल एवं सब्जी आदि की खेती करे साथ ही पशु पालन अवश्य करें तथा खेती की उन्नति एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पराली न जलाये। इस अवसर पर अध्यक्ष ने उपस्थित किसानों को पराली न जलाने की शपथ दिलायी।
गोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष ने किसानों से कहा कि आप लोग जागरूक होकर खेती पर ध्यान दे और अच्छी खेती के लिए गोबर खाद का प्रयोग करे तथा किसी भी समस्या के समाधान के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि जनपद के किसान उन्नति खेती कर अच्छा उत्पादन करें जिसे भारत ही नहीं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान निर्यात कराकर जनपद का नाम रोशन करें। उन्होने कहा कि भारत एवं प्रदेश सरकार किसान की भी मंशा है कि देश का किसान खेती के माध्यम से आत्म निर्भर बनकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनायें।
गोष्ठी में मिशन शक्ति के तहत किसान महिलाओं को जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा अध्यक्ष व मुख्य विकास अधिकारी ने बीज की मिनी किट तथा उन्नति खेती करने वाले किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। गोष्ठी में संयुक्त निदेशक अजय कुमार, डीडी कृषि सतीश कुमार पाण्डेय, अधि0अभि0 विद्युत, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, गणमान्य व्यक्त, पत्रकार बन्धु एवं भारी संख्या में महिला एवं पुरूष किसान उपस्थित रहें।
Also Read- PM Kisan Samman Nidh- दिवाली से पहले आ सकती है 21वीं किस्त, उससे पहले कर लें ये काम।
What's Your Reaction?