Kanpur News: 6 दिसंबर को लेकर कानपुर पुलिस अलर्ट।
कानपुर में शहर के पश्चिमी जोन के रावतपुर इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है साथ ही साथ पीएसी और अधिकारी पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था...
कानपुर में शहर के पश्चिमी जोन के रावतपुर इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है साथ ही साथ पीएसी और अधिकारी पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायाजा ले रहे हैं, साथ ही साथ सेंट्रल जोन के नई सड़क सद्भावना चौकी के आसपास इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्सेस और एडिशनल सीपी लॉ एन आर्डर हरिश चन्दर समेत सभी आलाधिकारी अलर्ट मोड पर है क्योंकि कानपुर पुलिस शहर की शांति व्यवस्था में किसी तरह की चूक नहीं होने देना चाहती है।
इसके साथ ही पुलिस अफसरो ने शहर के धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी, उधर सोशल मीडिया पर भी पुलिस की एक टीम लगातार निगरानी कर रही है, जिससे किसी तरह का माहौल ना बिगड़े, वही रामलला मंदिर में भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं क्योंकि 6 दिसंबर 1992 में राम मंदिर अयोध्या में विवादित हिस्सा ढहाए जाने के बाद से राम मंदिर समेत अन्य मंदिरों मे पुलिस चौकन्ना रहती है।
What's Your Reaction?