Kesari Chapter 2 on Box Office: दूसरे दिन खिलाडी अक्षय कुमार की मूवी ने कमाए इतने करोड़, दर्शकों में धूम मचा रही यह फिल्म
पहले दिन 'केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)' ने इंडिया में नेट 7.84 करोड़ की कमाई की थी। अब इसके दूसरे दिन का कलेक्शन (Collection) सामने आ गया है जो पहले दिन के मुकाबले काफी अच्छा है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की Film ..
Bollywood By INA News.
Kesari Chapter 2 Released.
18 अप्रैल को रिलीज हुई Film केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) बॉलीवुड में टॉप ओपनिंग वाली फिल्मों में जगह बनाने में कामयाब रही। दूसरे दिन 'केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)' ने जंप लगाया और इसकी कमाई 30% बढ़ गई। उनकी नई Film 'केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)' को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। हालांकि, शुक्रवार को अपने ओपनिंग डे पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की Film ने उतना खास कलेक्शन (Collection) नहीं किया था। Film की कमाई अपने पहले पार्ट के मुकाबले एक तिहाई थी।
पहले दिन 'केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)' ने इंडिया में नेट 7.84 करोड़ की कमाई की थी। अब इसके दूसरे दिन का कलेक्शन (Collection) सामने आ गया है जो पहले दिन के मुकाबले काफी अच्छा है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की Film को अच्छे वर्ड ऑफ माउथ का फायदा शनिवार के दिन देखने मिला। Film 'केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)' ने दूसरे दिन छलांग लगाते हुए 30% की बढ़त दिखाई और 9.50 करोड़ कमा लिए। यह आंकड़ा सिर्फ अच्छा लग सकता है, लेकिन यह कहीं बेहतर है क्योंकि शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी थी, और उस हिसाब से 'केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)' का ओपनिंग डे का कलेक्शन (Collection) निराश करने वाला था।
अब 'केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)' ने दो दिन में 17.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। किसी भी Film की सफलता का अनुमान उसकी कमाई से लगाया जाता है। बॉक्स ऑफिस पर मूवी के पहले दिन की कमाई को अहम माना जाता है, क्योंकि इससे साफ हो जाता है कि Film को लेकर दर्शकों के बीच कितना बज है। सिनेमा लवर्स कुछ फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं और उसका सीधा प्रभाव ओपनिंग डे कलेक्शन (Collection) पर पड़ता है। केसरी का पहला पार्ट साल 2019 में आया था, जिसे सिनेमा प्रेमियों से भरपूर प्यार मिला।
- फिल्म की कहानी एक नजर में...
केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) की कहानी की बात करें, तो यह जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की परिस्थितियों और अंग्रेजों के खिलाफ लड़े गए मुकदमे पर आधारित है। Film में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इंडिया के टॉप बैरिस्टर रहे सी. शंकरन नायर का रोल प्ले किया है, जिन्होंने कोर्ट में जनरल डायर के खिलाफ केस लड़ा था और जीत दिलाई थी। जनरल डायर के इशारे पर ही जलियांवाला बाग में बैसाखी मनाने इकट्टा हुए सैंकड़ों भारतीयों को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। Film को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है, और इसमें अनन्या पांडे भी हैं। Film दो दिन में ही 17 करोड़ कमा चुकी है, और अभी इसके पास बॉक्स ऑफिस पर खुलकर खेलने और कमाने का भरपूर मौका है। उम्मीद है कि रविवार, 20 अप्रैल को भी 'केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)' तगड़ा जंप लगाएगी और निराश नहीं करेगी।
साल 2025 में का सीक्वल आया। स्काई फोर्स Film की सफलता के बाद अंदाजा लगाया गया कि केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) उन्हें इस साल बॉक्स ऑफिस का खिलाड़ी बना सकती है, लेकिन पहले दिन कोई बड़ा धमाल मचाने में Film सफल साबित नहीं हो पाई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस साल रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो जनवरी में 'स्काई फोर्स' आई थी।
इस Film से एक्टर वीर पहाड़िया ने अपना डेब्यू किया था। सैकनिल्क के अनुसार, 'स्काई फोर्स' ने अपने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Collection) किया था। ऐसे में 'केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)' को अभी लंबा रास्ता तय करना होगा। देखना होगा कि ये Film आगे क्या कमाल करती है। Film का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और करण जौहर इसके प्रोड्यूसर हैं।अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आर. माधवन स्टारर 'केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)' की ऑक्यूपेंसी सुबह के शोज में 11.68% थी, लेकिन रात के शोज में यह कई गुना बढ़ गई और 41.71% तक जा पहुंची।
Film पूरी तरह से 'वर्ड ऑफ माउथ' पब्लिसिटी पर टिकी है। Film का बजट 280 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस साल की कुछ फिल्मों से यह Film काफी आगे निकल गई, लेकिन मुकाबले का सही पैमाना अपने बराबरी के कलाकार और Film से तुलना करना होता है। अगर जाट Film के ओपनिंग डे कलेक्शन (Collection) से केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) की तुलना करें, तो यह सनी देओल की Film से आगे नहीं निकल पाई। गोपीचंद मलिनेनी की निर्देशित जाट ने पहले ही दिन 9.5 करोड़ का कलेक्शन (Collection) किया था।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की Film के दूसरे दिन दिल्ली में 899 शोज, तो वहीं मुंबई में 749 लगे थे। दिल्ली के शोज में ऑक्यूपेंसी करीब 30%, तो मुंबई में 23% देखने को मिली। Film ने पहले दिन के मुकाबले अच्छा रिस्पॉन्स देखा है। लेकिन असली सवाल यही उठता है कि क्या 'केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)' अपने पहले पार्ट के जितनी कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर पाएगी या नहीं।
What's Your Reaction?