नेपाल में बड़ा विमान हादसा टला- बुद्ध एयर फ्लाइट U4 901 लैंडिंग पर रनवे से फिसली, सभी 55 लोग सुरक्षित।

नेपाल के झापा जिले में स्थित भद्रपुर हवाई अड्डे पर 2 जनवरी 2026 को शाम करीब 9 बजे एक बड़ा विमान हादसा टल गया। बुद्ध एयर की

Jan 3, 2026 - 13:59
 0  12
नेपाल में बड़ा विमान हादसा टला- बुद्ध एयर फ्लाइट U4 901 लैंडिंग पर रनवे से फिसली, सभी 55 लोग सुरक्षित।
नेपाल में बड़ा विमान हादसा टला- बुद्ध एयर फ्लाइट U4 901 लैंडिंग पर रनवे से फिसली, सभी 55 लोग सुरक्षित।

नेपाल के झापा जिले में स्थित भद्रपुर हवाई अड्डे पर 2 जनवरी 2026 को शाम करीब 9 बजे एक बड़ा विमान हादसा टल गया। बुद्ध एयर की फ्लाइट 901, जो काठमांडू से भद्रपुर आ रही थी, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर निकल गई। विमान ATR 72-500 प्रकार का था, जिसका कॉल साइन 9N-AMF था तथा पायलट सैलेश लिम्बू थे। यह दिन की आखिरी उड़ान थी तथा विमान को रात भर भद्रपुर हवाई अड्डे पर रहना था, अगली सुबह काठमांडू वापस लौटने के लिए। लैंडिंग के समय विमान रनवे पर करीब 200 मीटर तक आगे बढ़ गया तथा एक नाले के पास घास के मैदान में रुक गया। विमान को मामूली नुकसान पहुंचा, लेकिन कोई बड़ा विस्फोट या आग नहीं लगी।

विमान में 51 यात्री तथा 4 क्रू सदस्य सवार थे, कुल 55 लोग। सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा किसी को कोई चोट नहीं आई। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता रिंजी शेरपा ने बताया कि सभी यात्रियों को तुरंत निकाला गया तथा कोई हताहत नहीं हुआ। झापा के मुख्य जिलाधिकारी शिवराम गेलाल ने भी पुष्टि की कि कोई घायल नहीं है। बुद्ध एयर ने एक बयान जारी कर कहा कि सभी सुरक्षित हैं तथा काठमांडू से तकनीकी टीम भेजी गई है ताकि विमान की जांच की जा सके। हवाई अड्डे पर तत्काल आपातकालीन सेवाएं सक्रिय हुईं तथा विमान को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

घटना के बाद नागरिक उड्डयन प्राधिकरण नेपाल (CAAN) ने जांच शुरू की। प्रवक्ता ज्ञानेंद्र भुल ने पुष्टि की कि विमान काठमांडू से उड़ान भरकर शाम 8:23 बजे रवाना हुआ था तथा भद्रपुर में लैंडिंग के दौरान यह घटना हुई। विमान रनवे से करीब 200-300 मीटर बाहर पूर्व दिशा में रुक गया। अधिकारियों ने कहा कि विमान के आगे बढ़ने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है तथा मौसम, पायलट त्रुटि या रनवे की स्थिति पर जांच चल रही है। भद्रपुर हवाई अड्डा पूर्वी नेपाल का महत्वपूर्ण हवाई अड्डा है तथा भारत-नेपाल सीमा के निकट स्थित है।

बुद्ध एयर ने तकनीकी टीम काठमांडू से भेजकर विमान का निरीक्षण शुरू किया। विमान को अगली उड़ानों के लिए तब तक ग्राउंडेड रखा जाएगा जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती। हवाई अड्डे के संचालन पर कुछ समय के लिए प्रभाव पड़ा तथा सुरक्षा जांच के बाद सामान्य हुआ। यह घटना 2026 की पहली बड़ी विमान संबंधी घटना मानी गई तथा नेपाल की एविएशन सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रही है। घटना के समय कोई मौसम संबंधी गंभीर समस्या का उल्लेख नहीं है, लेकिन नेपाल के कई हवाई अड्डों पर छोटे रनवे तथा पहाड़ी इलाकों के कारण ऐसी घटनाएं पहले भी हुई हैं। अधिकारियों ने कहा कि विमान में कोई तकनीकी खराबी का प्रारंभिक संकेत नहीं मिला तथा जांच से कारण स्पष्ट होंगे। सभी यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सुरक्षित पहुंचाया गया।

Also Read- 'बिहार में 20-25 हजार में मिल जाती हैं लड़कियां', उत्तराखंड मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के बिगड़े बोल।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।