Delhi News: बिल्डिंग में लगी भीषण आग, लोगों ने कूद कर बचाई जान।
दिल्ली (Delhi) के एक इलाके में बिल्डिंग में भीषण आग (Bheshan aag) लग जाने के बाद लोगों ने बालकनी से कूद कर अपनी जान बचाई...
दिल्ली (Delhi) के एक इलाके में बिल्डिंग में भीषण आग (Bheshan aag) लग जाने के बाद लोगों ने बालकनी से कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची जहां बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया।
- बिल्डिंग में आग लगने से मची अफरा-तफरी
दिल्ली के नागलोई इलाके में उस समय लोगों के अंदर दहशत का माहौल देखने को मिला जब एक बिल्डिंग में अचानक से भीषण आग लग गई। बिल्डिंग के अंदर से आग की लपटे बाहर आने लगी। आग लगने के बाद बिल्डिंग के अंदर मौजूद लोग बुरी तरीके से उसके अंदर फंस गए। आग तेज होती गई लोग डर गए और उसके बाद लोगों ने अपनी बालकनी से कूदना शुरू कर दिया। एक के बाद एक छह लोग बालकनी से कूद कर दूसरी मंजिल पर आ गए। जिसकी वजह से लोगों को चोंटे आई जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
- सिलेंडर में आग लगने से भड़की आग
मामले को लेकर बताया गया कि एक घर की पहली मंजिल पर अचानक से गैस लीक होने के बाद आग लग गई। धीरे-धीरे आज दूसरी मंजिल की तरफ बढ़ी। ऐसे में दूसरी मंजिल पर रहने वाले लोग काफी डर गए और उन्होंने बाहर निकलने का रास्ता ढूंढना शुरू कर दिया। बालकनी की खिड़की खोली और उसके बाद कूदना शुरू कर दिया। इस तरीके से कुल 6 लोगों ने अपनी जान बचा ली। आग लगने की सूचना पर तुरंत दमकल की टीम मौके पर पहुंची। जहां मकान में लगी आग पर काबू पाने का काम किया गया।
घटना में कुल 6 लोग घायल हुए हैं। जिनके नाम...
पनव उम्र 18 साल, वैभव उम्र 13 वर्ष, श्वेता उम्र 20 साल,प्रांजल 19 साल, प्रीति उम्र 40 साल, पंकज उम्र 40 वर्ष शामिल है। जिन्हें पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया।
What's Your Reaction?