Sambhal News: विधायक इक़बाल महमूद को सरकार द्वारा गठित टीम पर भरोसा नहीं।
सम्भल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने सम्भल हिंसा पर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि डेलिगेशन रोक कर कुछ खास बात छिपाने की कोशिश हो रही है उन्होंने हिंसा....
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने सम्भल हिंसा पर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि डेलिगेशन रोक कर कुछ खास बात छिपाने की कोशिश हो रही है उन्होंने हिंसा को इत्तेफाकन बताते हुए हाईकोर्ट के सिटिंग जज से सम्भल हिंसा की जांच की मांग की है।
Also Read- सम्भल हिंसा: जमीयत उलेमा ए हिंद ने डीडीए के रूप में पीड़ितों को सौंपी रकम।
सपा विधायक ने न्यायिक जांच आयोग की मौजूद टीम पर सरकार के दबाब में काम करने की आशंका जताई। वहीं बड़ी हिंसा को इत्तेफाकन बता कर साजिश की आशंकाओं को भी नकार दिया। सम्भल हिंसा पर जहां विधायक सरकार या सरकार द्वारा गठित टीम पर भरोसा नहीं कर रहे हैं तथा सरकार पर हमलावर हैं वहीं सम्भल को लेकर पूरे देश में सियासी पारा हाई है।
What's Your Reaction?









