सम्भल हिंसा: जमीयत उलेमा ए हिंद ने डीडीए के रूप में पीड़ितों को सौंपी रकम।
सम्भल हिंसा में मारे गए लोगों को जमीयत उलेमा हिंद के दो सदस्यो टीम ने आज डीडी के रूप में सहायता प्रदान की है साथ ही पीड़ितों के साथ कदम से कदम मिलाकर ....

रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल हिंसा में मारे गए लोगों को जमीयत उलेमा हिंद के दो सदस्यो टीम ने आज डीडी के रूप में सहायता प्रदान की है साथ ही पीड़ितों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहने का ऐलान किया है।
जमीयत उलमा-ए-हिंद ने सम्भल की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायत देने का ऐलान किया गया था। इसमें जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमदू मदनी ने सम्भल के जिम्मेदारों से हिंसा के बारे में जानकारी ली थी। घायलों के बेहतर उपचार व शिक्षा के लिए प्रबंध कराने का निर्णय लिया गया था।
Also Read- UP News: इबादतगाह सुरक्षा कानून पर 4 दिसंबर को आएगा फैसला, मदनी बोले- बस आखरी उम्मीद।
इसी ऐलान को लेकर मंगलवार को जमीयत उलेमा ए हिंद के वर्किंग कमेटी के सदस्य मुफ्ती अफ्फान के साथ एक ओर सदस्य सम्भल पहुंचे और उन्होंने सम्भल हिंसा में जान गंवाने वाले परिवार जनों को डीडी के रूप में पाँच-पाँच लाख की सहायता प्रदान की साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों की शिक्षा के लिए कदम से कदम मिलाकर हर हाल में खड़े रहने का ऐलान किया है।
#सम्भल हिंसा में मारे गए लोगों को जमीयत उलेमा हिंद के दो सदस्यो टीम ने आज डीडी के रूप में सहायता प्रदान की है साथ ही पीड़ितों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहने का ऐलान किया है। pic.twitter.com/sTNmwSSmAU — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) December 3, 2024
मुफ़्ती मौहम्मद अफ्फान, वर्किंग कमेटी सदस्य, जमीयत उलेमा ए हिंद
What's Your Reaction?






