Kanpur News: कॉरिडोर-2 के एलिवेटेड सेक्शन में 50 प्रतिशत से अधिक पिलर्स बनकर तैयार। 

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत कॉरिडोर-2 (सीएसए - बर्रा-8) के एलिवेटेड सेक्शन ( एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी - बर्रा-8) का निर्माण कार्य तेजी....

May 20, 2025 - 11:24
 0  30
Kanpur News: कॉरिडोर-2 के एलिवेटेड सेक्शन में 50 प्रतिशत से अधिक पिलर्स बनकर तैयार। 

रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत कॉरिडोर-2 (सीएसए - बर्रा-8) के एलिवेटेड सेक्शन (एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी - बर्रा-8) का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। उक्त सेक्शन के वायाडक्ट या पुल के 50 प्रतिशत से अधिक पियर्स (पिलर्स) का निर्माण अब पूरा कर लिया गया है। लगभग 4.50 किमी. लंबे इस सेक्शन के वायाडक्ट के लिए कुल 125 पिलर्स तैयार किए जाने थे, जिनमें से कुल 68 पिलर्स तैयार कर लिए गए हैं। इसके अलावा स्टेशनों के लिए भी कुल 72 पिलर तैयार होने थे जिनमें से 22 का निर्माण पूरा किया जा चुका है। विदित हो कि इन मेट्रो पिलर्स पर ही पियर कैप्स और गर्डर्स को रख, ट्रैक और स्टेशन का निर्माण किया जाता है।

  • कैसे होता है मेट्रो के पिलर का निर्माण 

मेट्रो अवसंरचना में पिलर निर्माण स्थल पर ही तैयार होते हैं। इसके लिए सबसे पहले पाइलिंग की जाती है, जिसे मेट्रो कॉरिडोर की नींव भी कह सकते हैं। पाइलिंग के दौरान जमीन के अंदर खोदाई करके उसके नीचे लोहे की जाल लगाई जाती है। आमतौर पर ऐसे 3-6 पाइलों के समूह पर एक पाइल कैप तैयार किया जाता है और फिर पाइल कैप्स को आधार बनाकर मेट्रो कॉरिडोर के पिलर्स खड़े किए जाते हैं। पिलर्स के अलावा उक्त सेक्शन के लगभग 75 प्रतिशत से अधिक पाइलिंग और लगभग 55 प्रतिशत से अधिक पाइल कैप्स का काम भी पूरा हो चुका है। 

इस उपलब्धि पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक  सुशील कुमार ने कहा, “कानपुर मेट्रो परियोजना के कॉरिडोर-2 के अंतर्गत एलिवेटेड सेक्शन का सिविल निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमने इस सेक्शन के आधे से अधिक पियर्स (पिलर्स) तैयार कर लिए हैं और नौबस्ता स्थित कास्टिंग यार्ड में इस सेक्शन के सभी प्री-कास्ट संरचनाओं की ढलाई का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश मेट्रो के इंजीनियरों की टीम शहरवासियों को समय पर मेट्रो सेवा उपलब्ध कराने के लिए दिन-रात प्रयासरत है।”

विदित हो कि लगभग 8.60 किमी लंबे दूसरे कॉरिडोर (सीएसए - बर्रा-8) के अंतर्गत कंपनी बाग चौराहे से रावतपुर के निकट कॉरिडोर-2 डिपो रैंप तक और डबल पुलिया के निकट रैंप से लेकर बर्रा-8 तक कुल लगभग 4.50 किमी. लंबे एलिवेटेड सेक्शन का निर्माण हो रहा है। इस सेक्शन में कुल 5 स्टेशन हैं; कृषि विश्वविद्यालय, विजय नगर चौराहा, शास्त्री चौक, बर्रा-7 और बर्रा-8। कॉरिडोर-2 में इस एलिवेटेड सेक्शन के अलावा 3 स्टेशनों (रावतपुर, काकादेव और डबल पुलिया) वाला लगभग 4.10 किमी लंबा अंडरग्राउंड सेक्शन भी है, जिसके टनलिंग का कार्य किया जा रहा है।

Also Read- Deoband News: सरकार की आलोचना करना देश का विरोध करना नहीं है- मदनी

बता दें कि वर्तमान में लगभग 24 किमी लंबे कॉरिडोर-1 (आईआईटी-नौबस्ता) के अंतर्गत कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाएं 9 किमी लंबे प्रॉयरिटी कॉरिडोर (आईआईटी-मोतीझील) पर चल रहीं हैं, जिनके जल्द ही कानपुर सेंट्रल तक विस्तार की संभावना है। सेंट्रल से नौबस्ता तक बैलेंस या शेष बचे हुए सेक्शन और लगभग 8.60 किमी लंबे संपूर्ण कॉरिडोर-2 (सीएसए-बर्रा 8) का सिविल निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।