Hardoi: हरदोई–सांडी रोड पर 8 जनवरी को भारी वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित।
उत्तर प्रदेश राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-731 के शाहाबाद बाईपास (किमी 123.650) से हरदोई बाईपास के अंतिम छोर (किमी 175.080) तक सड़क
हरदोई। उत्तर प्रदेश राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-731 के शाहाबाद बाईपास (किमी 123.650) से हरदोई बाईपास के अंतिम छोर (किमी 175.080) तक सड़क सुधार एवं पेव्ड शोल्डर सहित 4-लेन उन्नयन परियोजना का कार्य प्रगति पर है। यह कार्य पैकेज–2B के अंतर्गत किया जा रहा है।
परियोजना के तहत हरदोई–सांडी मार्ग को जोड़ने वाली क्रॉस रोड पर किमी 164+954 (VUP) पर गर्डर लॉन्चिंग (Girder Launching) का महत्वपूर्ण कार्य प्रस्तावित है। इस दौरान भारी क्रेन एवं अन्य निर्माण उपकरणों की आवाजाही और उनकी तैनाती की जाएगी, जिसे देखते हुए यह कार्य सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माना जा रहा है।
निर्माण एजेंसी द्वारा जानकारी दी गई है कि गर्डर लॉन्चिंग कार्य को सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने तथा किसी भी अप्रिय घटना से बचने के उद्देश्य से दिनांक 08 जनवरी 2026 (बुधवार) को सुबह 08:00 बजे से रात 08:00 बजे तक हरदोई–सांडी मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित रखने का अनुरोध किया गया है।
प्रशासन से इस दौरान आवश्यक अनुमति एवं सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है। वहीं आमजन और वाहन चालकों से भी अनुरोध किया गया है कि निर्धारित समयावधि में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर प्रशासन एवं परियोजना एजेंसी को सहयोग प्रदान करें।
Also REad- Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक, अविवादित वरासत मामलों के शीघ्र निस्तारण पर जोर।
What's Your Reaction?









