Hardoi: हरदोई में युवती हत्या का खुलासा- आरोपी फुरकान पुलिस मुठभेड़ में घायल, दोनों पैरों में लगी गोली।
यूपी के हरदोई जनपद तेज तर्रार एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर में खूंखार अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस का
Hardoi: यूपी के हरदोई जनपद तेज तर्रार एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर में खूंखार अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। हरदोई जिले में कल दिनांक 16 दिसंबर 2025 की सुबह गुलाब पुरवा गांव निवासी एक युक्ति का संदिग्ध शव गांव के बाहर पंचायत घर के पास मिला था। शव मिलने के बाद पुलिस मामले की गहन पड़ताल कर रही थी। घटना के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई अशोक कुमार मीणा के द्वारा टीमो का गठन किया गया था।
तभी देर रात्रि पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि गुलाबपुरवा के पड़ोसी गांव डकौली का रहने वाला घटना में शामिल फुरकान कहीं बाहर भागने की फिराक में और वाहन की तलाश में रोड पर खड़ा है। जिस पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी की जिसे देख युवती के हत्यारे फुरकान ने पुलिस पर फायर किया फिर पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों पैरों में गोली लगने से वह घायल हो गया। सीओ बिलग्राम के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आते ही घटना करने का कबूल किया पुलिस ने युवती की हत्यारे को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद अग्रिम विधि कार्रवाई की गई घटना की विस्तृत जानकारी हरदोई जिले के क्षेत्राधिकारी बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने दी।
#हरदोई की माधौगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता युवती का हत्त्यारा 24 घण्टे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।
युवती का गांव के बाहर मिला था संदिग्ध शव पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर सुलझाई हत्त्या की गुत्थी
माधौगंज थाना इलाके के गुलाबपुरवा गांव का मामला।@hardoipolice pic.twitter.com/Zn5Zu99ezx — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) December 17, 2025
What's Your Reaction?