Hardoi: युवा महोत्सव के मंच पर कल तृतीय दिवस में नारी शक्ति पर 'मेरा हक' का हुआ मंचन।
भूरज सेवा संस्थान के तत्वाधान में हरदोई युवा खादी महोत्सव के मंच पर रंगमंच विसेष आकर्षण रहा। जिसमे हरि सुधा सोशल रिफॉर्म फाउंडेशन के नाट्य कलाकारों
हरदोई: भूरज सेवा संस्थान के तत्वाधान में हरदोई युवा खादी महोत्सव के मंच पर रंगमंच विसेष आकर्षण रहा। जिसमे हरि सुधा सोशल रिफॉर्म फाउंडेशन के नाट्य कलाकारों को आमंत्रित किया गया जिसमे उन्होने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर आधारित नाटक का मंचन किया कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि समाजसेवी व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सयोजक अशोक सिंह लालू एवं ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती माँ पर माल्यार्पण करके किया गया अतिथियों का सम्मान आयोजको द्वारा पटका पहनाकर किया गया, साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
नाट्य की शुरुआत गायक रजनीश द्वारा गणेश वंदना से हुई उसके बाद मंचन शुरू हुआ जिसमें मुख्य रूप से मनमोहन ज्योति ,सीमरन अंसारी, मुस्कान, सस्ता अमर सिंह, आशीष कुमार, दुलीचन्द आदि ने सहभागिता की और समाज को सन्देश दिया कि बेटी को अवश्य पढायें और आगे बढाएं, इस नाटिका में सुखिया के रूप में मनमोहन, चंदा के रूप में सिमरन और दुखिया के रूप में मुस्कान के अभिनय को खूब सराहा गया। सभी कलाकारों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया एवं उनके अभिनय को सराहा।
कार्यक्रम में रजनीश ने मुंह से ढोलक बजाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया इसके बाद लखनऊ से पधारे कत्थक कलाकार शिवम ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। भुरज सेवा संस्थान मंत्री अशोक उपाध्याय ने सभी कलाकारों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम अवस्थी , सुमित श्री वास्तव भानु, अंशु गुप्ता आदि आयोजक गणों एवं भरत पांडेय ,बलतेज बरार ,डॉ सुरेन्द्र नाथ ,नीरज ,प्रियांशु ,जतिन,राखी श्रीवास्तव आदि का मुख्य सहयोग रहा।
Also Read- Hardoi : कासिमपुर थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी को नगदी के साथ गिरफ्तार किया
What's Your Reaction?