'बुलडोजर राज को हाथी ही रोकेगा'- सम्भल में बसपा की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में पूर्व सांसद गिरीश चंद्र का बड़ा ऐलान
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जनपद सम्भल की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक मुरादाबाद रोड स्थित एक पैलेस में आयोजित
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल: बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जनपद सम्भल की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक मुरादाबाद रोड स्थित एक पैलेस में आयोजित की गई। बैठक की समीक्षा पूर्व सांसद गिरीश चंद्र ने की। इस दौरान उनके साथ रफतउल्लाह खां, जितेंद्र सिंह, संसार सिंह, हरद्वारी लाल सहित जनपद के सभी विधानसभा अध्यक्ष, जिला कमेटी के पदाधिकारी और पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद गिरीश चंद्र ने कहा कि 15 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन है, जिसे ऐतिहासिक रूप से मनाने का निर्णय पार्टी ने लिया है। इसी को लेकर जनपद स्तर पर व्यापक चर्चा और तैयारियां की जा रही हैं। 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज कानून का राज नहीं बल्कि गुंडाराज है। युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, किसान परेशान हैं। पहले डीएपी खाद के लिए किसानों पर लाठियां चलती थीं, अब यूरिया के लिए भी किसानों पर लाठीचार्ज हो रहा है। पूर्व सांसद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में बुलडोजर राज चलाया जा रहा है, जिसमें बेगुनाह लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। भाईचारा पूरी तरह खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर कोई भाईचारा कायम कर सकता है तो वह सिर्फ बहुजन समाज पार्टी और मायावती ही हैं।
अपने तीखे अंदाज में उन्होंने कहा, साइकिल कभी बुलडोजर नहीं रोक सकती, बुलडोजर हाथी ही रोक सकता है। जिस दिन सब लोग हाथी के साथ आ जाएंगे, उस दिन बुलडोजर भी रुकेगा और उत्तर प्रदेश में फिर से कानून का राज स्थापित होगा। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
What's Your Reaction?









