Palwal News: 10 लाख दो, नहीं तो रेप के झूठे केस में... पुलिस ने Honeytrap मामले में एक वकील, ASI सहित 3 को रंगे हाथ पकड़ा

नर्सिंग होम में काम करने वाली नर्स प्रियंका के साथ आपने छेडछाड़ की है। इसके बदले आपको 10 लाख रुपये देने होंगे। रुपये नहीं देने पर रेप का केस दर्ज करवाकर जेल भिजवा दिया जाएगा, जहां आपको 10...

Apr 11, 2025 - 00:07
 0  68
Palwal News: 10 लाख दो, नहीं तो रेप के झूठे केस में... पुलिस ने Honeytrap मामले में एक वकील, ASI सहित 3 को रंगे हाथ पकड़ा

रिपोर्ट: ऋषि भारद्वाज, पलवल

By INA News Palwal- Haryana.

पलवल: Honeytrap के मामले सदर थाना पुलिस ने 6 लाख 60 हजार रुपये लेते एक थानेदार और एक वकील महिला सहित तीन को गिऱफ्तार किया है। यह तीनों मिलकर एक अस्पताल के संचालक से पैसों की डिमांड कर रहे थे और पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। पलवल में Honeytrap मामले सदर थाना पुलिस ने 6 लाख 60 हजार रुपये लेते एक थानेदार और एक महिला वकील सहित तीन को गिऱफ्तार किया है। यह तीनों मिलकर एक अस्पताल के संचालक से पैसों की डिमांड कर रहे थे और पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और इनको अदालत में पेश किया जाएगा। पीड़ित डाक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह गांव बामनीखेडा से दीघौट जाने वाले रास्ते पर नर्सिंग होम चलाते हैं। डाक्टर बिजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसके मोबाइल पर करीब दो दिन पहले एक कॉल आई और कॉल करने वाली महिला थी और उसने कहा कि वह एडवोकेट पूनम राव बोल रही है।पीड़ित डाक्टर 

नर्सिंग होम में काम करने वाली नर्स प्रियंका के साथ आपने छेडछाड़ की है। इसके बदले आपको 10 लाख रुपये देने होंगे। रुपये नहीं देने पर रेप का केस दर्ज करवाकर जेल भिजवा दिया जाएगा, जहां आपको 10 साल की सजा हो सकती है। इसके साथ की सोशल मीडिया पर आपके खिलाफ झूठा प्रचार कर बदनाम किया जाएगा। इस मामले में हुई बातचीत में पूनम रॉव से सात लाख रुपये देने तय कर लिए गए।

Also Read: Sitapur Murder Case: पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड मामले में 3 गिरफ्तार, फरार 2 की तलाश में लगीं पुलिस टीमें

डाक्टर ने सदर थाना पुलिस इंचार्ज आईपीएस आयुष यादव को इस बारे में जानकारी दी। गुरूवार को एसपी चंद्रमोहन ने टीम गठित की और टीम ने छह लाख रुपये में पाउडर लगाकर नंबर नोट किए। डाक्टर और उसके साथी को रुपये देने के लिए एडवोक्ट पूनम रॉव के घर भेज दिया। डाक्टर ने छह लाख रुपये दिए तो एक लाख रुपये की और मांग की गई।

डाक्टर के साथ गए व्यक्ति ने 60 हजार रुपये ऑनलाइन माध्यम से दिए और 40 हजार रुपये बाद में देने की बात कही। रुपये देकर बाहर निकलते ही पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी महिला एडवोकेट पूनम रॉव को दबोच लिया। एडवोकेट पूनम राव के कमरे में नोट गिन रहे एएसआई नेतराम को भी गिरफ्तार किया। बाद में पुलिस ने नर्स प्रियंका को भी गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार थानेदार की डयूटी 112 नंबर पीआरवी पर केएमपी एक्सप्रेस वे पर बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी गयी है। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा इस तरह के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाया हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow