Sambhal: हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त निजी लाइनमैन करंट से झुलसा, मेरठ रेफर। 

संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर सूरा नगला में 11 हजार की हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय एक प्राइवेट लाइनमैन करंट की चपेट में आकर

Dec 8, 2025 - 18:26
Dec 8, 2025 - 18:26
 0  275
Sambhal: हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त निजी लाइनमैन करंट से झुलसा, मेरठ रेफर। 
हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त निजी लाइनमैन करंट से झुलसा, मेरठ रेफर। 

उवैस दानिश, सम्भल 

संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर सूरा नगला में 11 हजार की हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय एक प्राइवेट लाइनमैन करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। शनिवार शाम हुई इस घटना के बाद लाइनमैन करीब 20 मिनट तक खंभे पर लटका रहा, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे उसे नीचे उतारा गया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां 20 घंटे तक इलाज चलने के बावजूद उसकी स्थिति में सुधार न होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, गांव में 11 हजार की नई हाईटेंशन लाइन खींचने का कार्य चल रहा था। ठेकेदार के अधीन कार्यरत प्राइवेट लाइनमैन आशिष, निवासी सोनकपुर थाना क्षेत्र, जनपद मुरादाबाद, खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था। बताया गया कि लाइन पर काम करने के लिए बिजलीघर से शटडाउन लिया गया था, लेकिन इसके बावजूद अचानक लाइन में करंट दौड़ गया, जिससे आशिष खंभे पर ही चिपक गया। नीचे खड़े अन्य लाइनमैन और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया। हाईटेंशन करंट लगने से उसके पैर और कंधे पर गंभीर बर्न इंजरी हो गई। तुरंत ग्राम प्रधान के बेटे जीशान उसे चंदौसी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां ठेकेदार और बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। हालत न सुधरने पर चिकित्सक ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया।घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है।

Also Read- Varanasi : काशी तमिल संगमम 4.0 पर मीडिया कार्यशाला में केंद्र की योजनाओं पर चर्चा, दयाशंकर मिश्रा बोले- पीएम ने उत्तर-दक्षिण परंपरा को पुनर्जीवित किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।