Sambhal: हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त निजी लाइनमैन करंट से झुलसा, मेरठ रेफर।
संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर सूरा नगला में 11 हजार की हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय एक प्राइवेट लाइनमैन करंट की चपेट में आकर
उवैस दानिश, सम्भल
संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर सूरा नगला में 11 हजार की हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय एक प्राइवेट लाइनमैन करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। शनिवार शाम हुई इस घटना के बाद लाइनमैन करीब 20 मिनट तक खंभे पर लटका रहा, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे उसे नीचे उतारा गया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां 20 घंटे तक इलाज चलने के बावजूद उसकी स्थिति में सुधार न होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, गांव में 11 हजार की नई हाईटेंशन लाइन खींचने का कार्य चल रहा था। ठेकेदार के अधीन कार्यरत प्राइवेट लाइनमैन आशिष, निवासी सोनकपुर थाना क्षेत्र, जनपद मुरादाबाद, खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था। बताया गया कि लाइन पर काम करने के लिए बिजलीघर से शटडाउन लिया गया था, लेकिन इसके बावजूद अचानक लाइन में करंट दौड़ गया, जिससे आशिष खंभे पर ही चिपक गया। नीचे खड़े अन्य लाइनमैन और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया। हाईटेंशन करंट लगने से उसके पैर और कंधे पर गंभीर बर्न इंजरी हो गई। तुरंत ग्राम प्रधान के बेटे जीशान उसे चंदौसी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां ठेकेदार और बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। हालत न सुधरने पर चिकित्सक ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया।घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है।
What's Your Reaction?