Rae Bareli : उद्यान मंत्री ने चौपालों में वीबी-जी राम जी के बारे में किया जागरूक

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए विकसित भारत-रोज़गार व आजीविका गारंटी मिशन-ग्रामीण (वीबी-जी राम जी) योजना ग्रामीण भारत को आर्थिक मजबूती, सम्मानजनक रो

Jan 27, 2026 - 23:23
 0  4
Rae Bareli : उद्यान मंत्री ने चौपालों में वीबी-जी राम जी के बारे में किया जागरूक
Rae Bareli : उद्यान मंत्री ने चौपालों में वीबी-जी राम जी के बारे में किया जागरूक

रायबरेली। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उप्र दिनेश प्रताप सिंह ने विधानसभा सरेनी के ग्राम चांदा टीकर एवं विधानसभा ऊंचाहार के विकासखंड ऊंचाहार के ग्राम खजुरी तथा विधानसभा सदर के विकासखंड राही के ग्राम पीताम्बरपुर में आयोजित "कृषक-श्रमिक चौपालों" में सहभागिता कर विकसित भारत रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन ग्रामीण विकसित भारत जी राम जी जन जागरण अभियान के तहत चौपाल के माध्यम से क्षेत्र के किसान भाइयों और श्रमिकों के साथ संवाद कर उन्हें वीबी-जी राम जी के प्रति जागरूक  किया।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए विकसित भारत-रोज़गार व आजीविका गारंटी मिशन-ग्रामीण (वीबी-जी राम जी) योजना ग्रामीण भारत को आर्थिक मजबूती, सम्मानजनक रोजगार और पारदर्शी शासन देने की दिशा में एक सशक्त पहल है। यह योजना ग्रामीण सशक्तिकरण और गरीब कल्याण का नया अध्याय शुरू करेगी। यह योजना सभी श्रमिक भाइयों को 125 कार्य दिन की गारंटी देने, ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिक भाई बहनों और अन्नदाता किसानों के लिए सुनिश्चित रोजगार, समय पर साप्ताहिक मजदूरी भुगतान, आजीविका में स्थायित्व व सम्मान तथा गांवों की आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। इस अवसर पर ग्रामीण कृषक-श्रमिक बंधुओं में योजना को लेकर विशेष उत्साह एवं सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिली।इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी,किसान एवं श्रमिक बंधु उपस्थित रहे।

Also Click : राजस्थान के झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस पर चिड़ावा गुरु हनुमान व्यायामशाला में तिरंगा उल्टा फहराया, छह घंटे तक किसी को नहीं दिखी गलती

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow