RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान: कम से कम तीन बच्चे पैदा करें... देखिये पूरी रिपोर्ट

मोहन भागवत ने जनसँख्या की बातें बतातें हुए कहा आधुनिक जनसंख्या विज्ञान कहता है कि जब किसी समाज की जनसंख्या (प्रजनन दर) 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज पृथ्वी से गायब हो जाता है। वह समाज तब भी नष्ट हो जाता...

Dec 2, 2024 - 00:02
 0  47
RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान: कम से कम तीन बच्चे पैदा करें... देखिये पूरी रिपोर्ट
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

RSS chief Mohan Bhagwat On Population.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देश की जनसंख्या को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, ''जनसंख्या में गिरावट चिंता का विषय है। आधुनिक जनसंख्या विज्ञान कहता है कि जब किसी समाज की जनसंख्या (प्रजनन दर) 2.1 से नीचे चली जाती है, तो ऐसे में कोई परेशानी न होने पर भी वह समाज धरती से लुप्त हो जाता है। इस तरह से कई भाषाएं और समाज नष्ट हो गए। महाराष्ट्र में नागपुर में एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन ने घटती जनसँख्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोहन भागवत ने कहा कि जनसंख्या में गिरावट चिंता का विषय है।

मोहन भागवत ने जनसँख्या की बातें बतातें हुए कहा आधुनिक जनसंख्या विज्ञान कहता है कि जब किसी समाज की जनसंख्या (प्रजनन दर) 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज पृथ्वी से गायब हो जाता है। वह समाज तब भी नष्ट हो जाता है जब वहाँ कई भाषाएँ और समाज नष्ट हो गए थे, हमारे देश की जनसंख्या नीति 1998 में तय की गई थी।

यह भी पढ़ें: देवबंद: तंबाकू से दूर रहने और समाज में जागरूकता फैलाने की ली शपथ

लेकिन इसमें यह भी कहा गया है कि किसी समाज की जनसंख्या 2.1 से कम नहीं होनी चाहिए, यह जनसंख्या विज्ञान कहता है। मोहन भागवत ने आगे ये भी कहा, हमें दो या तीन से अधिक बच्चों की आवश्यकता है, यह संख्या महत्वपूर्ण है क्योंकि समाज को जीवित रहना चाहिए। मोहन भागवत ने जनसंख्या को लेकर यह चिंता नागपुर में कथले कुल की बैठक में जाहिर की।

मोहन भागवत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी के कई नेता इस बात पर जोर देते हैं कि हमें जनसँख्या कंट्रोल करने की जरूरत है। देश में जनसँख्या नियंत्रण कानून लाने की जरूरत है। वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत घटती प्रजनन दर को लेकर चिंता जता रहे हैं। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही राजस्थान से बीजेपी के विधायक बालमुकुंदाचार्य ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें: बिजनौर: मोबाइल की दुकान में कुम्बल लगाकर लाखों की चोरी

उन्होने अपने बयान में कहा था कि संतुलन और विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाना जरूरी है। बता दें कि बीजेपी विधायक का टारगेट एक खास समुदाय के लिए था। बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि विकास की गति में अवरोधक है। उन्होंने एक खास समुदाय को टारगेट करते हुए कहा था कि चार बेगम और 36 बच्चे की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

बता दें कि संघ प्रमुख का यह बयान ऐसे समय आया है जब देश में जनसंख्या कानून लाने की मांग उठ रही है। साथ ही पिछले दिनों भारत ने आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। बहरहाल, संघ प्रमुख के इस बयान पर देश में एक बार फिर बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों का कहना है कि भारत में पहले ही जनसंख्या विस्फोट हो चुका है। ऐसे में ज्यादा बच्चे ठीक नहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow