Saharanpur : 35 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह लंबे समय से नशे का कारोबार करता है और हाल ही में पुलिस को व्यस्त करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना भी

Sep 3, 2025 - 22:56
 0  87
Saharanpur : 35 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
35 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

सहारनपुर : थाना गंगोह पुलिस ने नशा तस्करी के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 353 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है। सहारनपुर पुलिस के ऑपरेशन सवेरा के तहत गंगोह थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गस्त के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना तसव्वर उर्फ बूढ़ा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 353 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है।पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह लंबे समय से नशे का कारोबार करता है और हाल ही में पुलिस को व्यस्त करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना भी बनाई थी। तसव्वर का आपराधिक इतिहास भी बेहद लंबा है। उस पर अब तक 12 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के गंभीर मामले शामिल हैं। पुलिस पकड़े गए नशा तस्कर से पूछताछ कर रही है कि इसके साथियो में कौन-कौन शामिल है और कहां-कहां यह स्मैक की तस्करी कर रहे थे और स्मैक कहा से लेकर आते थे।

Also Click : Lucknow : सीएम योगी का आह्वान, 'आइए मिलकर तय करें भारत और यूपी का भविष्य', मुख्यमंत्री ने कहा- 2047 तक अवश्य बनेगा विकसित उत्तर प्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow