Saharanpur : सहारनपुर में नर्सरी एसोसिएशन ने बीज विधेयक 2025 का विरोध किया

रजनीश बंधु ने नर्सरी उद्योग से जुड़े सभी लोगों को हर तरह का सहयोग देने का भरोसा दिया। सदस्यों का कहना था कि अगर नर्सरियों को इस विधेयक से बाहर नहीं रखा

Dec 4, 2025 - 22:21
 0  18
Saharanpur : सहारनपुर में नर्सरी एसोसिएशन ने बीज विधेयक 2025 का विरोध किया
Saharanpur : सहारनपुर में नर्सरी एसोसिएशन ने बीज विधेयक 2025 का विरोध किया

सहारनपुर। इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन (आईएनए) के सहारनपुर चैप्टर ने प्रस्तावित बीज विधेयक 2025 के खिलाफ बैठक बुलाई। बैठक में क्षेत्र के सैकड़ों नर्सरी मालिक और इससे जुड़े लोग शामिल हुए। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रजनीश बंधु भी मौके पर पहुंचे।

बैठक में विधेयक के तहत सजावटी पौधों और लकड़ी के पौधों वाली नर्सरियों को शामिल करने, नर्सरी के लिए अनिवार्य पंजीकरण, रिकॉर्ड रखने और अन्य नियमों का एकमत से विरोध हुआ। यह विधेयक 1966 के बीज अधिनियम और 1983 के बीज नियंत्रण आदेश को बदलने के लिए लाया गया है। इसमें बीज उत्पादकों, प्रसंस्करण इकाइयों, व्यापारियों, वितरकों और पौध नर्सरियों का राज्य सरकारों के साथ पंजीकरण अनिवार्य है।

रजनीश बंधु ने नर्सरी उद्योग से जुड़े सभी लोगों को हर तरह का सहयोग देने का भरोसा दिया। सदस्यों का कहना था कि अगर नर्सरियों को इस विधेयक से बाहर नहीं रखा गया तो ज्यादातर नर्सरियां इसके मानकों को पूरा नहीं कर पाएंगी। अधिकांश नर्सरी चलाने वाले किसान कम पढ़े-लिखे हैं, इसलिए कागजी कार्रवाई और दस्तावेज उनके लिए मुश्किल साबित होगी। नतीजा यह होगा कि कई नर्सरियां बंद हो जाएंगी और क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ेगी।

सहारनपुर पूरे देश में सजावटी पौधों और लकड़ी के पौधों का मुख्य केंद्र है। यहां से राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी मात्रा में पौधे आपूर्ति होते हैं। ऐसे में नर्सरी उद्योग पर इस कानून का असर बहुत व्यापक होगा।

बैठक में पौध उत्पादन से जुड़े मुद्दों, प्रस्तावित कानून, किसानों की परेशानियों और आने वाली रणनीतियों पर लंबी चर्चा हुई। सबकी सहमति से फैसला लिया गया कि केंद्रीय समिति के निर्देश पर बीज आयुक्त को ईमेल से विरोध पत्र भेजा जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता आईएनए सहारनपुर चैप्टर के अध्यक्ष खालिद खान ने की। संचालन रागिब हसन ने किया। प्रमुख सदस्यों में मोहम्मद, मान सिंह, रजनीश कुमार, तेज सिंह सैनी, हाजी महमूद, पप्पू मलिक, मुसर्रफ, फरहान, साजिद, गुल बहार और सुहेल आदि मौजूद रहे।

Also Click : Lucknow : एस आई आर डी मे विभिन्न विषयो पर विशेषज्ञो द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow