Bollywood News: सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, जाँच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां।
मुंबई में दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से लगातार सलमान खान को जान से मारने ...
फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई। धमकी देने वाले नंबर को ट्रेस किया गया तो धमकी देने वाला 26 साल का लड़का निकला। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही।
- सलमान को फिर मिली धमकी
मुंबई में दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल रही है। एक बार फिर से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। अबकी बार धमकी देने वाले शख्स ने मुंबई वर्ली ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर के जरिए एक धमकी भरा संदेश भेजा। जिसमें शख्स ने कहा की सलमान खान के घर में घुसकर और उसकी गाड़ी को बम से उड़ाकर मार दिया जाएगा। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। इस मामले में नंबर को ट्रेस किया गया तो नंबर गुजरात के बड़ोदरा के पास एक गांव से निकला। साथ ही साथ थपकी देने वाले शख्स की उम्र 26 साल निकली।
Also Read-Bollywood News: सोनू सूद ने पत्नी के एक्सीडेंट के बाद एक वीडियो किया जारी, लोगों से की अपील।
- शख्स को भेजा गया नोटिस
मुंबई पुलिस ने बताया कि नंबर ट्रेस होने के बाद आरोपी के पास एक नोटिस को भेजा गया जिसमें कहा गया कि आपको 2 से 3 दिन के अंदर वर्ली पुलिस स्टेशन में हाजिर होना है जहां पर आपको बताना है कि आपने सलमान खान को धमकी भरा मैसेज क्यों भेजा था। पुलिस ने आगे ये भी बताया की धमकी भरा मैसेज भेजने वाले शख्स का मानसिक संतुलन खराब लगता है। बताते चलें कि सलमान खान को पहली बार जान से मारने की धमकी नहीं मिली है। बीते साल से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है जिससे उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
What's Your Reaction?