Sambhal : सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया मांग पत्र, त्योहारी सीजन से पहले व्यापारियों की सुविधाओं को लेकर व्यापार मंडल ने रखीं 7 बड़ी माँगें
दूसरी बड़ी समस्या शहर में ई-रिक्शा के अनियंत्रित संचालन को बताया गया। व्यापार मंडल ने कहा कि व्यस्त बाजारों में इनकी अव्यवस्थित आवाजाही से यातायात बाधित होता है। संगठन ने मांग की कि
Report : उवैस दानिश, सम्भल
आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार को एक मांग पत्र सौंपा। इसमें व्यापारियों और ग्राहकों की सुविधा के लिए सात प्रमुख बिंदुओं पर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई।
व्यापार मंडल ने सबसे पहले शहर की बिगड़ती रेहड़ी-ठेला व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की। संगठन ने कहा कि पहले ठेला चालकों के लिए शंकर कॉलेज से कोतवाली होकर नखासा बाजार तक एक निर्धारित व्यवस्था थी, लेकिन अब यह व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। ठेले बेतरतीब खड़े कर दिए जाते हैं जिससे मार्ग पर जाम की स्थिति बनती है। संगठन ने मांग की कि पूर्व की तरह कड़ाई से नियम लागू किए जाएँ और ठेले सिर्फ नखासा चौराहा और बरेली सराय पर ही लगने की अनुमति हो।
दूसरी बड़ी समस्या शहर में ई-रिक्शा के अनियंत्रित संचालन को बताया गया। व्यापार मंडल ने कहा कि व्यस्त बाजारों में इनकी अव्यवस्थित आवाजाही से यातायात बाधित होता है। संगठन ने मांग की कि इन्हें निर्धारित स्थलों पर खड़ा करवाया जाए और भीड़भाड़ वाले मार्गों पर इनकी आवाजाही रोकी जाए।
नगर की टूटी-फूटी और गड्ढों से भरी सड़कों पर भी व्यापार मंडल ने नाराजगी जताई। उन्होंने सड़कों को तुरंत गड्ढामुक्त करने की मांग की। साथ ही गृहकर में बढ़ोतरी पर रोक लगाने की मांग भी रखी, जिससे आम नागरिक और व्यापारी वर्ग को राहत मिल सके।
व्यापार मंडल ने सम्भल को “धर्मनगरी” के रूप में स्थापित करने और शहर में पर्याप्त रोडवेज बस सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली, गजरौला, अमरोहा, चंदौसी, बहजोई, गँवा, अनूपशहर और बिलारी जैसे स्थानों के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाए।
संगठन ने त्योहारी सीजन से पहले शहर के प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण की भी मांग की, ताकि बाहर से आने वाले ग्राहकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। इसके साथ ही सम्भल को “पर्यटन नगरी” घोषित करने की मांग की गई, जिससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्भल की पहचान मजबूत होगी।
मांग पत्र सौंपने के बाद व्यापार मंडल की टीम ने सेल्स टैक्स कमिश्नर लल्लन यादव से भेंट की और जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव पर चर्चा की। इस विषय पर जल्द ही व्यापार संघोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
व्यापार मंडल ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो त्योहारी सीजन में व्यापारियों और ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रांत संगठन मंत्री अनंत अग्रवाल, जिलाध्यक्ष हरिओम गंभीर, जिला महामंत्री राजकुमार शर्मा, नगर अध्यक्ष अवधेश वार्षेण्य, उपाध्यक्ष जसपाल सिंह, कोषाध्यक्ष रामकिशन ठकराल, मंत्री अनुज शांख्यधर, अजय प्लाईवुड सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
Also Click : Hardoi : हरपालपुर पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की भैंस, नगदी और पिकअप डाला बरामद
What's Your Reaction?









