Sambhal : सम्भल से ASP अनुज चौधरी का तबादला, लोगों ने की जमकर पुष्पवर्षा, घोड़ा-बग्घी भी पहुंची विदाई में

ASP अनुज चौधरी की विदाई के मौके पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। जैसे ही वे सरकारी वाहन से निकलने लगे, समर्थकों ने सड़क पर फूल बरसाकर उनका स्वाग

Sep 19, 2025 - 20:10
 0  264
Sambhal : सम्भल से ASP अनुज चौधरी का तबादला, लोगों ने की जमकर पुष्पवर्षा, घोड़ा-बग्घी भी पहुंची विदाई में
सम्भल से ASP अनुज चौधरी का तबादला, लोगों ने की जमकर पुष्पवर्षा, घोड़ा-बग्घी भी पहुंची विदाई में

Report : उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल हिंसा प्रकरण में अपनी सख्त कार्यशैली और बेखौफ अंदाज से खास पहचान बनाने वाले ASP अनुज चौधरी का शासन ने फिरोजाबाद तबादला कर दिया है। शुक्रवार को वे सम्भल से रिलीव होकर रवाना हुए।इस दौरान लोगों ने उन्हें जोरदार विदाई दी। विदाई के समय ASP पर जमकर पुष्पवर्षा की गई। इतना ही नहीं, उनके एक समर्थक घोड़ा-बग्घी लेकर पहुंचे ताकि अनुज चौधरी को शाही अंदाज में विदा किया जा सके। हालांकि, उन्होंने घोड़ा-बग्घी पर बैठने से साफ मना कर दिया।ASP अनुज चौधरी की विदाई के मौके पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। जैसे ही वे सरकारी वाहन से निकलने लगे, समर्थकों ने सड़क पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।भीड़ में मौजूद लोग उन्हें बार-बार ‘शेर’ कहकर पुकारते दिखे। बीजेपी जिलाध्यक्ष हरेंद्र सम्भल सिंह रिंकू ने कहा कि “अनुज चौधरी ने सम्भल में शेर और बकरी को एक घाट पर पानी पिला दिया, उनकी कार्यशैली ऐतिहासिक रही।”लोगों ने उन्हें जाबांज अफसर बताते हुए उम्मीद जताई कि वे भविष्य में SP बनकर दोबारा सम्भल लौटेंगे।विदाई समारोह में बीजेपी जिलामंत्री सौरभ गुप्ता और सामाजिक कार्यकर्ता अनमोल खटीक सहित कई लोग मौजूद रहे।सम्भल में ASP अनुज चौधरी का कार्यकाल बेहद चर्चित रहा।विशेषकर हालिया हिंसा के दौरान उन्होंने कड़े कदम उठाते हुए हालात को काबू में किया। यही वजह रही कि उनकी विदाई के समय लोगों में भावनात्मक माहौल देखने को मिला।

Also Click : Baitul : सेवा पखवाड़ा के दौरान भाजपा नेताओं और जनपद सीईओ के बीच सफाई को लेकर तीखी बहस, वीडियो वायरल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow