Sandila News : मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क: सीओ ने की शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील
शिया समुदाय ने रोड एवं गलियों में बिजली के जर्जर तारो के संबंध में कहा। वहां पर मौजूद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कहा त्योहार से पहले तारों को सही कर दि....
संडीला कोतवाली में मोहर्रम पर्व की तैयारियों को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई
रिपोर्ट : मुकेश सिंह
By INA News Sandila.
सीओ संडीला संतोष कुमार सिंह ने त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया। साथ ही स्पष्ट किया कि कोई नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। ताजियों की ऊंचाई निर्धारित सीमा में ही रखनी होगी। पुलिस के मुताबिक मोहर्रम के कुल 68 जुलूस हैं। जिनमें से प्रमुख छे:सातवीं नवमी दशमी जुलूस पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। सभी धर्मो से जुलूस में प्रशासन का सहयोग करने की अपील शिया समुदाय के लोगों ने नगर के प्रमुख मार्गों पर गड्ढे एवं गंदे पानी का जल भराव व सफाई व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाएं। इस पर मौजूद नगर पालिका संडीला कर्मचारियों ने समस्या का समाधान करने का दावा किया।
शिया समुदाय ने रोड एवं गलियों में बिजली के जर्जर तारो के संबंध में कहा। वहां पर मौजूद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कहा त्योहार से पहले तारों को सही कर दिया जाएगा जिससे जुलूस निकालने में दिक्कत ना हो।बैठक में मोहर्रम के दौरान निकलने वाले जुलूसों के मार्ग,समय निर्धारण,सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान और ध्वनि सीमा (ध्वनि विस्तारक यंत्रों) पर विशेष चर्चा की गई।
कोतवाल विजय कुमार ने स्पष्ट कहा कि सभी ताजियादारों को पहले से निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकालना होगा और निर्धारित समयसीमा का पालन करना अनिवार्य रहेगा।सभी जुलूसों की वीडियोग्राफी की जाएगी,जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी।शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए एक विशेष सेल गठित किया गया है।प्रशासन सभी धर्मों के त्योहारों को समान दृष्टि से देखता है और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।अंत में सी ओ ने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या या सुझाव हो तो वह सीधे थाने या मुझसे से संपर्क कर सकता है। पुलिस का मुख्य उद्देश्य है कि त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो और समाज में सौहार्द बना रहे। बैठक में मौजूद सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे पूर्ण सहयोग करेंगे और मोहर्रम का पर्व शांति,एकता और भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। बैठक में तसव्वर हुसैन,हासिम रजा,चौधरी,सैम,अली रजा,शकील,कल्लू,शानू,हसन मक्खी,रमन जायसवाल, ऋषभ खन्ना,पंकज, गौरव मल्होत्रा,शमीम,अमन, शिराज समेत कई लोग बैठक में मौजूद रहे। कोतवाल विजय कुमार ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त करेगी। सभी बीट प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सतर्क रहने के निर्देश दिए।
Also Click : Deoband News : इस्राइल पश्चिम एशिया में आतंकवाद का केंद्र, अमेरिका सहयोगी: मदनी
What's Your Reaction?