Hardoi News : लखनऊ हरदोई हाईवे मार्ग की किनारे नाले में कूद के की आत्महत्या, मानसिक संतुलन ठीक न होने पे युवक ने की आत्महत्या
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर फौती सूचना दर्ज की गयी मृतक के पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है लाईन आर्डर से सम्बन्धित कोई समस्या नही है। वहीं मृतक ...
रिपोर्ट : मुकेश सिंह
By INA News Hardoi.
हरियावां थाना क्षेत्र के हरिद्वारी पुत्र स्व0 द्वारिका निवासी ग्राम भीठी नेवादा थाना हरियावां जनपद हरदोई जाति (पासी) द्वारा थाना संडीला में सूचना दी गयी कि आवेदक का लडका संदीप उम्र करीब 35 वर्ष भूसी लेकर घर से आईपीएल कम्पनी फेज-1 औद्योगिक क्षेत्र सण्डीला आया था जहां पर उसको बुखार आ जाने के कारण मानसिक रूप से समस्या हो गयी जिससे वह तरह-तरह की हरकते करना लगा बाद में सेफिस्ट कम्पनी के सामने स्थित सडक लखनऊ हरदोई हाइवे मार्ग के किनारे नाले में कूद कर आत्महत्या कर ली आवेदक हरद्वारी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर फौती सूचना दर्ज की गयी मृतक के पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है लाईन आर्डर से सम्बन्धित कोई समस्या नही है। वहीं मृतक संदीप की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।मृतक के पत्नी रेनू उम्र 33 वर्ष मृतक की 4 पुत्रियां अंशिका, अनन्या,शीतल और 1 महीने की गोद में पुत्री है।मृतक बहुत ही गरीब है मजदूरी करके घर का पालन पोषण करता था।घर वालों का रोरोकर बुरा हाल है।
Also Click : Sandila News : मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क: सीओ ने की शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील
What's Your Reaction?