शाहजहांपुर: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस समारोह का आयोजन
मुख्य अतिथि नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र का स्वागत जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार द्वारा सजीव पौधा व स्मृति चिन्ह देकर किया, तत्पश्चात मुख्य अति...
By INA News Shahjahanpur.
Report: फैयाज उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस समारोह का आयोजन अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह निकट अंटा चौराहा में किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र का स्वागत जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार द्वारा सजीव पौधा व स्मृति चिन्ह देकर किया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पी.एम. राजकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण उपरांत मुख्य अतिथि महोदय द्वारा छात्र- छात्राओं को अटल के जीवन शैली से सीख लेकर अपने जीवन में उसका अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया। अंत में कार्यक्रम नोडल राजकुमार, प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंदु अजनबी ने किया। कार्यक्रम में अनिल कुमार, प्रधानाचार्य रा.ई.का. शाह, राजन प्रजापति डी.सी, रत्नेश शुक्ल, सत्यपाल, सर्वेश कुमार, विपिन इत्यादि का सहयोग रहा।
What's Your Reaction?









