Shamli News: सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 19 शिकायतें, चार निस्तारित

कार्यक्रम में अवैध कब्जे, राशन कार्ड, वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन आदि से सम्बंधित करीब 19 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सीडीओ ने अधीनस्थ अ....

Jan 20, 2025 - 21:29
 0  31
Shamli News: सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 19 शिकायतें, चार निस्तारित

तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी व एसपी ने सुनी जनसमस्याएं

कैराना: तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 19 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र चार का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। विगत शनिवार को तहसील मुख्यालय पर घरौनी वितरण कार्यक्रम होने के चलते सम्पूर्ण समाधान दिवस सोमवार को आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी विनय तिवारी व एसपी रामसेवक गौतम ने जनसमस्याएं सुनी। कार्यक्रम में अवैध कब्जे, राशन कार्ड, वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन आदि से सम्बंधित करीब 19 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

Also Read: Baitul News: आवास योजना में फर्जीवाड़ा: हितग्राही कोई, योजना का पैसा किसी और को दे दिया

CDO ने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही मिलने पर सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं, एसपी शामली रामसेवक गौतम ने विभाग के अधिकारियों से फरियादियों के साथ में मित्रवत व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी दृष्टिकोण के साथ निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।अफसरों से शेष शिकायती-पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, तहसीलदार अर्जुन चौहान,आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैराना बिजेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow