Shamli News: सीओ श्याम सिंह ने किया कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश

उन्होंने कोतवाली परिसर में स्थित कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का भी निरीक्षण किया। सीओ ने लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए तथा अपराध रजिस्टर की भी जांच...

Jan 31, 2025 - 23:47
 0  21
Shamli News: सीओ श्याम सिंह ने किया कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश

By INA News Shamli.

कैराना: सीओ ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शुक्रवार को सीओ श्याम सिंह कैराना कोतवाली पहुंचे। जहां पर सबसे पहले उन्हें गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया गया। इसके बाद, उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान असलहा व दस्तावेजों का रखरखाव तथा साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।इसके अलावा, उन्होंने कोतवाली परिसर में स्थित कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का भी निरीक्षण किया। सीओ ने लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए तथा अपराध रजिस्टर की भी जांच की।उन्होंने सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने असलहों के रख-रखाव में खामियां मिलने पर दफ्तर दीवान को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow