Shamli News: ब्रह्मलीन स्वामी धीरज दास महाराज की पांचवीं पुण्य तिथि पर यज्ञ का आयोजन
यज्ञ के पश्चात पूजा-अर्चना कर सामूहिक आरती के पश्चात भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। देवता मंदिर के महंत संत राम पथिक ने ब्रह्मलीन स्वामी धीरज दास जी महाराज के ..
By INA News Shamli.
कैराना/ जलालाबाद: देवता मंदिर की मुख्य द्वार पर स्थित ब्रह्मलीन स्वामी धीरज दास महाराज के समाधि स्थल पर पांचवीं पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुण्यतिथि पर यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ पंडित विनय नौटियाल द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण से संपन्न कराया गया। यजमान स्वरूप के के वत्स अभिनव गौड, हितैषी गौड, अजय नारंग, धीरज राबडा रहे।
यज्ञ के पश्चात पूजा-अर्चना कर सामूहिक आरती के पश्चात भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। देवता मंदिर के महंत संत राम पथिक ने ब्रह्मलीन स्वामी धीरज दास जी महाराज के बारे में बताया कि प्रेम मार्गी शाखा में सरल ,सादगी से प्रभु भक्ति में लीन रहकर ब्रह्मलीन स्वामी धीरज दास महाराज ने अपना जीवन व्यतीत किया।
Also Read: Shamli News: सीओ श्याम सिंह ने किया कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश
उन्होंने समझाया कि सभी में भगवान का निवास होता है। चाहे कोई छोटा हो या बड़ा। सभी को हमें सम्मान की भावना से देखना चाहिए। इस भावना से हमें भगवान के दर्शन मिलते हैं। जीवन में कभी किसी से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए। प्रेम के साथ सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए। उनके बताएं मार्ग पर चलने से जीवन में हमें कोई कष्ट नहीं मिलता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित अमित बडौनी, सुचिता बडौनी, बुद्ध राज नारंग, डा प्रवेश चौधरी, अन्य रहे।
What's Your Reaction?









