Sitapur : जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा की
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से जुड़ी योजनाओं का नियमित अनुश्रवण करें। पोर्टल पर समय पर सही और पूरा
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS Sitapur
सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों का अनुश्रवण और सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से जुड़ी योजनाओं का नियमित अनुश्रवण करें। पोर्टल पर समय पर सही और पूरा डाटा भरें। लंबित मामलों का जल्द निपटारा करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी खुद पोर्टल पर नजर रखें। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
खासकर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, छात्रवृत्ति योजनाएं, फैमिली आईडी, 15वां वित्त आयोग, पर्यटन, मत्स्य उत्पादन, पोषण अभियान, सेतु निर्माण, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, निर्माण कार्य और टेल फीडिंग जैसी कम रैंकिंग वाली योजनाओं के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि प्रगति सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाएं।
छात्रवृत्ति से जुड़े सभी मामलों का समय पर निपटारा सुनिश्चित करें और इसकी नियमित समीक्षा करें। सभी विकास कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता बनाए रखें। तय समय में काम पूरा कराएं। निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण करें। सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यों में किसी तरह की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं होगी। पर्यटन से जुड़े काम भी समय पर पूरे कराएं।
Also Click : Bhadohi : भदोही में जनता दर्शन के दौरान डीएम ने ठंड से कांपती बुजुर्ग महिलाओं को अपने हाथों से दिए कंबल
What's Your Reaction?