Sitapur : किसान- मजदूरों ने मनरेगा कार्य का भुगतान व मजदूरी को लेकर विकासखंड कार्यालय का किया घेराव

ग्राम पंचायत जिहुरा के मजरा नई बस्ती  निवासी विनोद, दिलीप, प्रेम, मत्तू, रानी, ऊषा देवी, सुनीता, राम भोली आदि 42 श्रमिक मिश्रित ब्लाक में पंजीकृ

Oct 3, 2025 - 21:17
 0  40
Sitapur : किसान- मजदूरों ने मनरेगा कार्य का भुगतान व मजदूरी को लेकर विकासखंड कार्यालय का किया घेराव
Sitapur : किसान- मजदूरों ने मनरेगा कार्य का भुगतान व मजदूरी को लेकर विकासखंड कार्यालय का किया घेराव

  • मजदूरों को कई महीनो से नही मिल रहा कार्य भुखमरी के दौर से गुजर रहे मजदूर

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर

मिश्रित- सीतापुर : विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत नई बस्ती के मजरा जिहुरा निवासी लगभग आधा सैकड़ा पंजीकृत मनरेगा मजदूर काम की बाट जोह रहे हैं परंतु ग्राम प्रधान और ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है जिससे इन श्रमिकों के परिवार पूरी तरह भुखमरी के दौर से गुजर रहे हैं।

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत जिहुरा के मजरा नई बस्ती निवासी विनोद, दिलीप, प्रेम, मत्तू, रानी, ऊषा देवी, सुनीता, राम भोली आदि 42 श्रमिक मिश्रित ब्लाक में पंजीकृत हैं। सभी मजदूर कई बार ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव से ग्राम पंचायत में कार्य की मांग कर चुके हैं। परंतु आज तक उन्हें कोई कार्य नहीं दिया गया है न ही लगभग 3 महीने पहले कराए गए कार्य का भुगतान किया गया जिससे सभी श्रमिकों के परिवार भुखमरी के दौर से गुजर रहे हैं। सभी श्रमिकों ने विकासखंड कार्यालय का घेराव कर जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत में कार्य दिलाए जाने की मांग की हैं।

Also Click : Sitapur : महात्मा गांधी- लाल बहादुर शास्त्री जयंती संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह संपन्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow