Sitapur : पत्रकार अंकित सिंह तोमर को दूसरी बार मिली जान से मारने की धमकी, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग
अंकित सिंह तोमर ने बताया कि यह धमकी व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी गई। आरोपी सुमित शुक्ला और संजय शुक्ला, जो भेलावा पोस्ट चतुरैया थाना महोली के निवा
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
सीतापुर। उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ सख्ती के बावजूद सीतापुर जिले में पत्रकारों को लगातार धमकियां मिल रही हैं। दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार और भारतीय किसान एवं लोक शक्ति के जिला मीडिया प्रभारी अंकित सिंह तोमर को दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने आईजीआरएस के जरिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
अंकित सिंह तोमर ने बताया कि यह धमकी व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी गई। आरोपी सुमित शुक्ला और संजय शुक्ला, जो भेलावा पोस्ट चतुरैया थाना महोली के निवासी हैं, ने पूर्व प्रधान रुद्र प्रताप सिंह के नंबर पर यह संदेश भेजा। तोमर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और उनकी गुंडागर्दी की आदत जगजाहिर है। वर्तमान में सुमित शुक्ला लखनऊ में रहता है। यदि उनके साथ कोई हादसा होता है तो पूरी जिम्मेदारी आरोपी और उसके साथियों की होगी।
पत्रकार ने कहा कि वह जनहित की खबरों और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर सक्रिय रहते हैं, जिसके कारण यह धमकी मिली। इन धमकियों से पत्रकारिता करना असुरक्षित लग रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और स्थानीय थाने से तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो और ऐसी घटनाएं रुकें।
अंकित सिंह तोमर ने घटना का लिखित शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने व्हाट्सएप संदेशों का सत्यापन कर आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और सुरक्षा प्रदान करने की अपील की है। पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है और जांच शुरू कर दी है।
Also Click : Sambhal : सम्भल में अबकी बार गंदगी के खिलाफ 156 घंटे का Non-Stop महाअभियान
What's Your Reaction?