Sitapur : अधना ग्राम पंचायत में कोटेदार चुनाव, स्वयं सिंह बनीं विजेता

चुनाव की तैयारियां सुबह से ही तेजी से शुरू हो गईं। तीन उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। स्वयं सिंह, मान सिंह की बेटी ने 109 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। नूरजहां, मेराज की

Nov 26, 2025 - 21:50
 0  20
Sitapur : अधना ग्राम पंचायत में कोटेदार चुनाव, स्वयं सिंह बनीं विजेता
Sitapur : अधना ग्राम पंचायत में कोटेदार चुनाव, स्वयं सिंह बनीं विजेता

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

सीतापुर। सिधौली विकास खंड के कसमंडा क्षेत्र की अधना ग्राम पंचायत में कड़ी सुरक्षा के बीच कोटेदार का चुनाव संपन्न हुआ। पूर्व कोटेदार दिनेश सिंह की बीमारी से मौत के बाद यह पद खाली हो गया था। ग्रामीणों की मांग पर पंचायत भवन पर चुनाव कराया गया। नोडल अधिकारी राजेश गुप्ता ने व्यवस्था संभाली।

चुनाव की तैयारियां सुबह से ही तेजी से शुरू हो गईं। तीन उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। स्वयं सिंह, मान सिंह की बेटी ने 109 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। नूरजहां, मेराज की पत्नी को 85 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहीं। सोनाक्षी, राजपाल की पत्नी तीसरे स्थान पर रहीं।

चुनाव के दौरान नोडल अधिकारी राजेश गुप्ता, सचिव कुलदीप कुमार, रोजगार सेवक सतीश कुमार, पंचायत सहायक काजल सिंह, ग्राम प्रधान और ग्रामीण मौजूद रहे।

Also Click : सुन लो अखिलेश यादव जी, राहुल गांधी जी - ये चंद्रशेखर आज़ाद अब UP चुनाव में... रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद पर किया बड़ा दावा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow