Sitapur : संविधान दिवस पर सीतापुर में मनरेगा मजदूरों का धरना, बेरोजगारी भत्ता और भुगतान की मांग
उपायुक्त मनरेगा ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में आश्वासन दिया और बीडीओ को निर्देश जारी किए कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक बेरोजगारी भत्ता का भुगतान सुनि
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर। संविधान दिवस के अवसर पर आईपीएफ, किसान मंच और जागरूक नागरिक मंच ने संयुक्त रूप से विकास भवन के सामने मनरेगा मजदूरों का विशाल धरना आयोजित किया। धरनास्थल पर पहुंचे मनरेगा के उपायुक्त ने ज्ञापन लिया और बेरोजगारी भत्ता देने के लिए शीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुनीता चौधरी ने कहा कि यदि 15 दिनों में मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता न मिला तो 15 दिसंबर से विकास भवन पर उपवास सत्याग्रह शुरू किया जाएगा। किसान मंच के प्रदेश प्रभारी शिवप्रकाश सिंह ने मनरेगा मजदूरों के बकाये का तत्काल भुगतान करने की मांग की। जागरूक नागरिक मंच की जिलाध्यक्ष रोशनी गुप्त ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों का दमन हो रहा है और राजनीतिक नेतृत्व चुप है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम कनौजिया ने संविधान की रक्षा के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षित बेरोजगारों के नेता रामकिशोर राज ने कहा कि सीतापुर में शिक्षित बेरोजगारों का बड़ा आंदोलन शीघ्र खड़ा किया जाएगा।
उपायुक्त मनरेगा ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में आश्वासन दिया और बीडीओ को निर्देश जारी किए कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक बेरोजगारी भत्ता का भुगतान सुनिश्चित करें। इसके अलावा खैराबाद में 15 दिसंबर, परसेंडी में 17 दिसंबर, ऐलिया में 29 दिसंबर तथा मछरेहटा में 31 दिसंबर को जॉब कार्ड वितरण शिविर लगाकर कार्ड बांटे जाएं।
What's Your Reaction?









