Sitapur : दुर्गा अष्टमी और दशहरा पर्व पर मिश्रिख पुलिस ने निकाला पैदल रूट मार्च, शांति बनाए रखने की अपील
मिश्रिख में दुर्गा अष्टमी और दशहरा पर्व को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने कस्बे में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल रूट मार्च निकाला। यह मार्च कोतवाली परिसर
मिश्रिख में दुर्गा अष्टमी और दशहरा पर्व को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने कस्बे में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल रूट मार्च निकाला। यह मार्च कोतवाली परिसर से शुरू होकर मुख्य बाजार मार्गों से नहर चौराहे होते हुए पांडेय नगर तक गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कस्बे के संवेदनशील इलाकों का जायजा लिया और लोगों से शांति, सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
पैदल मार्च में एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह, क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह, अपराध निरीक्षक अखिलेश यादव, कस्बा इंचार्ज गुड्डू राम समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
What's Your Reaction?









