Sitapur : सीतापुर के भंडिया गांव में हर घर जल योजना अधर में, तीन साल बाद भी पानी टंकी शुरू नहीं, दर्जनों हैंडपंप खराब
भंडिया बाजार में लगा सरकारी हैंडपंप भी महीनों से खराब है। बाजार आने वाले हजारों लोग इसी हैंडपंप से पानी पीते थे, लेकिन अब उन्हें दूर जाकर या निजी संसाधनों से पा
सीतापुर जिले के विकास खंड कसमंडा क्षेत्र के भंडिया गांव में हर घर जल योजना पूरी तरह विफल साबित हो रही है। गांव में तीन साल पहले ठेकेदार ने पाइपलाइन बिछाने के नाम पर सड़कें खोद दी थीं, लेकिन आज तक न तो पानी की टंकी पूरी हुई और न ही सड़कें ठीक हुईं। खोदी हुई सड़कों की वजह से आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि योजना के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हो गए, लेकिन उनके घरों तक एक बूंद पानी भी नहीं पहुंचा। गांव में पेयजल के लिए लगे अधिकांश हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़े हैं। लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं।
भंडिया बाजार में लगा सरकारी हैंडपंप भी महीनों से खराब है। बाजार आने वाले हजारों लोग इसी हैंडपंप से पानी पीते थे, लेकिन अब उन्हें दूर जाकर या निजी संसाधनों से पानी ढूंढना पड़ता है। गांव के मुख्य मार्गों पर गजरू, नुरुल हसन और निशार अहमद के घर के पास लगे हैंडपंप भी खराब हैं। ग्राम पंचायत के कई अन्य इलाकों में भी यही हाल है।
ग्रामीणों ने कई बार ब्लॉक अधिकारियों को फोन करके शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारी शिकायत सुनते हैं, लेकिन उस पर ध्यान नहीं देते। इस लापरवाही से गांव के लोग गुस्से में हैं। एक ग्रामीण ने पूछा, “साहब, पानी कब तक पीने को मिलेगा?”
लोगों का कहना है कि कागजों पर तो हर घर में नल पहुंच गया, लेकिन हकीकत में वे आज भी पानी को तरस रहे हैं। पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली पानी की टंकी आज तक चालू नहीं हो सकी। ग्रामीणों को अब भी पुराने खराब हैंडपंप या दूर के स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
Also Click : Hardoi : मल्लावां थाने की महिला आरक्षी पर उत्कोच का आरोप, तत्काल निलंब के बाद जांच शुरू
What's Your Reaction?