Sitapur : ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक हुई मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के पास यह हादसा हुआ। ट्रक की टक्कर के बाद ट्रॉली पर बैठे तीन लोग उ

Sep 10, 2025 - 00:40
 0  54
Sitapur : ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक हुई मौत
ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक हुई मौत

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

सीतापुर मंगलवार को समय दोपहर नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने सीमेंट से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली पर सवार तीन लोग सड़क पर गिर गए और टक्कर मारने वाले ट्रक ने उन्हें कुचल डाला। हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पर एएसपी उत्तरी आलोक सिंह, सीओ सिटी विनायक गोपाल भोसले, शहर कोतवाल व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल यातायात रोककर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे के चलते नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिसे क्रेन से ट्रक हटवाकर दुरुस्त किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के पास यह हादसा हुआ। ट्रक की टक्कर के बाद ट्रॉली पर बैठे तीन लोग उछलकर सड़क पर गिरे और पीछे से उसी ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए।

मृतकों में सुधाकर मिश्रा, जो भाजपा नेता व क्रय-विक्रय समिति अध्यक्ष मनोज तिवारी के बहनोई बताए जा रहे हैं। वही हादसे की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता मनोज तिवारी भी मौके पर पहुंचे और अपने बहनोई की शिनाख्त की। वहीं, अन्य दो मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है, दोनों मजदूर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए यातायात व्यवस्था बहाल कर दी है। वहीं ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

Also Click : Sitapur : योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस की धज्जियां उडा रहे सचिव और रोजगार सेवक, मनरेगा योजना बनी कमाऊं खाऊं योजना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow