Sitapur : घर से मजदूरी करने के लिए निकला युवक लापता
जिसके बाद उदयराज का अचानक फोन बंद हो जाने पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी। तभी से परिजन तलाश में लग गए किन्तु कोई सुराग नहीं लगा। आज मंगलवार को स्थानीय
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
थानगांव- सीतापुर : थाना इलाके में एक सनसनीखेज दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के चहलारी घाट पुल पर एक जोड़ी चप्पल कपड़ा बैग व उसमें रखा सामान बरामद हुआ है जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। जानकारी अनुसार थानगांव क्षेत्र के ग्राम मानपुर निवासी रामनरेश पुत्र सियाराम का 36 वर्षीय पुत्र उदयराज परिवार के भरण-पोषण के लिए मजदूरी करने लुधियाना पंजाब जाने की तैयारी करके घर से अपने ममेरे भाई बरुआबेंहड निवासी छबीले की बाइक पर सवार होकर उन्हीं के साथ रेउसा बहराइच के मुख्य मार्ग पर स्थित थानगांव थाना क्षेत्र की गोलोक कोंडर पुलिस चौकी तक जाकर वहीं उतर गया। ममेरे भाई से आगे भगवान पुर से साधन मिलने की बात कह कर वहीं से वापस घर लौटा दिया।
जिसके बाद उदयराज का अचानक फोन बंद हो जाने पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी। तभी से परिजन तलाश में लग गए किन्तु कोई सुराग नहीं लगा। आज मंगलवार को स्थानीय पुलिस को तहरीर दे कर गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया है। तहरीर उल्लेख के अनुसार परिजनों द्वारा घाघरा नदी में कूद कर जीवन लीला समाप्त करने जैसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। इस बावत थानाध्यक्ष थानगांव विमल गौतम ने बताया चहलारी घाट पुल से बैग चप्पल कपड़ा मोबाइल बरामद हुआ है। जो कि उदयराज के परिजनों ने अपने ही पुत्र के होने का दावा किया है। उन्होंने बताया घाघरा पानी अधिक है एन डी आर एफ टीम के गोताखोरों के द्वारा युवक की तलाश की जा रही है।
Also Click : Sitapur : योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस की धज्जियां उडा रहे सचिव और रोजगार सेवक, मनरेगा योजना बनी कमाऊं खाऊं योजना
What's Your Reaction?