Hardoi: नए आपराधिक कानूनों पर किशोरियों व छात्राओं को किया गया जागरूक।
सरकार द्वारा किशोरियों व छात्राओं को सुरक्षा देने उद्देश्य से एसपी के निर्देशन नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूक अभियान,(NCLAwareness2.0)के तहत
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
हरदोई/अरवल। सरकार द्वारा किशोरियों व छात्राओं को सुरक्षा देने उद्देश्य से एसपी के निर्देशन नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूक अभियान,(NCLAwareness2.0)के तहत गुरुवार को गम्भीरी बालिका इंटर कालेज श्री मऊ में मिशन शक्ति टीम द्वारा छात्राओं व महिलाओं को महिला सुरक्षा के तहत जागरूक किया गया।
थाना अरवल पुलिस द्वारा 03 नये आपराधिक कानूनों ( भारतीय न्याय संहिता(BNS),भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) ) के सम्बन्ध में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र, छात्राओं एवं आमजनमानस को नये कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया ।इस अभियान के तहत थाने पर तैनात कार्यवाहक थानाध्यक्ष अमित सिंह ने मिशन शक्ति टीम के साथ गम्भीरी बालिका इंटर कालेज श्री मऊ में किशोरियों तथा छात्राओं को अराजक तत्वों से बचाव के तरीके बताए। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष अमित सिंह, व दीवान वीरन यादव ने छात्राओं को किसी तरह आपात स्थिति में आपातकालीन नंबर 1090,1076,112 आदि नंबरों का प्रयोग कर पुलिस से सहायता लेने के लिए जानकारी दी ।
Also Read- Hardoi: विधानसभा स्तरीय विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन, होनहार खिलाड़ियों ने दिखाया दम।
What's Your Reaction?