Bajpur: पैरोल पर रिहा आरोपी को गिरफ्तार कर उपकारागार जेल हल्द्वानी भेजा।
कोतवाली पुलिस ने 27 मई 2021 को उप कारागार हल्द्वानी से पैरोल पर रिहा किया। कोविड-19 संक्रमण की अवधि में पैरोल पर उप कारागार हल्द्वानी
ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
बाजपुर। कोतवाली पुलिस ने 27 मई 2021 को उप कारागार हल्द्वानी से पैरोल पर रिहा किया। कोविड-19 संक्रमण की अवधि में पैरोल पर उप कारागार हल्द्वानी से रिहा विचाराधीन को केशव नगर वार्ड नंबर 6 निवासी सचिन पुत्र उदयवीर गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया गया। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कोविड 19 संक्रमण की अवधि में पैरोल पर रिहा बंदी द्वारा पैरोल की अवधि समाप्त होने के पश्चात भी वापस उप कारागार हल्द्वानी न जाने पर पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार द्वारा 07 नवंबर 2024 व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 20 नवंबर 2024 के अनुपालन में आज उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह परिहार ,का0 सुरेश बिष्ट,का0 पवन कुमार साथ लेकर निवासरत बन्दी सचिन पुत्र उदयवीर निवासी वार्ड नं0 6 केशवनगर को उसके घर से गिरफ्तार उप कारागार जेल हल्द्वानी ले जाया गया।
Also Read- Uttrakhand : नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप
What's Your Reaction?