Hardoi News: जिलाधिकारी ने माह जनवरी से जून 2025 तक आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की तिथियां निर्धारित की।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नव वर्ष 2025 में माह जनवरी से जून 2025 तक आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान कार्यक्रम की तिथियां .....
हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नव वर्ष 2025 में माह जनवरी से जून 2025 तक आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान कार्यक्रम की तिथियां निर्धारित करते हुए कहा है कि जिन तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उनकी अध्यक्षता में किया जायेगा उसमें पुलिस अधीक्षक सहित सभी जनपदस्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि 04 जनवरी 2025 को तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस उनकी अध्यक्षता में, शाहाबाद में सीडीओ व बिलग्राम में एडीएम की अध्यक्षता होगा, 18 जनवरी को शाहाबाद में डीएम, सण्डीला में सीडीओ व सवायजपुर में एडीएम की अध्यक्षता में, 01 फरवरी को सण्डीला में डीएम, बिलग्राम में सीडीओ व सदर में एडीएम की अध्यक्षता में, 15 फरवरी को बिलग्राम में डीएम, सवायजपुर में सीडीओ व शाहाबाद में एडीएम की अध्यक्षता में तथा 01 माार्च को सवायजपुर में डीएम, सदर में सीडीओ व सण्डीला में एडीएम की अध्यक्षता में और 15 मार्च 2025 को होली का अवकाश होने के कारण 17 मार्च 2025 को सदर में डीएम, शाहाबाद में सीडीओ एवं बिलग्राम में एडीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा।
Also Read- Hardoi News: पूरी निष्पक्षता के साथ किया जाये सर्वे कार्य - जिलाधिकारी
उन्होने बताया इसी तरह 05 अप्रैल 2025 को तहसील शाहाबाद में उनकी अध्यक्षता में, सण्डीला में सीडीओ व सवायजपुर में एडीएम की अध्यक्षता में, 19 अप्रैल को सण्डीला में डीएम, बिलग्राम में सीडीओ व सदर में एडीएम की अध्यक्षता में, 03 मई को बिलग्राम में डीएम, सवायजपुर में सीडीओ व शाहाबाद में एडीएम की अध्यक्षता में, 17 मई को सवायजपुर में डीएम, सदर में सीडीओ व सण्डीला में एडीएम और 07 जून होने वाले सम्पूर्ण समाधाने दिवस के दिन बकरीद का अवकाश होने के कारण 09 जून को तहसील सदर में उनकी अध्यक्षता में, शाहाबाद में सीडीओ व बिलग्राम में एडीएम की अध्यक्षता में और 21 जून को तहसील शाहाबाद में उनकी अध्यक्षता में, सण्डीला में सीडीओ व सवायजपुर में एडीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा है कि उक्त सारणी में अंकित जनपद की नामित तहसीलों में सीडीओ एवं एडीएम की अध्यक्षता में तथा शेष तहसीलों में उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजित किये जायेगें जिसमें तहसील स्तरीय समस्त अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
What's Your Reaction?