अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ इस प्रदेश की सरकार ने चलाया अभियान, 27 गिरफ्तार

केरल पुलिस के द्वारा एक अभियान चलाया गया जिसमें अवैध रूप से रह रहे लोगों की तलाश की गई। जिसके तहत एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS...

Feb 1, 2025 - 22:42
 0  43
अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ इस प्रदेश की सरकार ने चलाया अभियान, 27 गिरफ्तार

देश के एक राज्य की सरकार ने अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत 27 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है जो कि भारत में अवैध रूप से रह रहे थे।

  • 27 बांग्लादेशियों तक पहुंची पुलिस

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक बांग्लादेशी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने का काम किया गया था। जिसके बाद से देश में लगातार अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत देश की एक राज्य की सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है।

Also Read: Crime News: बात करने से छात्रा ने किया इनकार, तो आरोपी ने उठाया खौफनाक कदम

बताते चलें कि केरल पुलिस के द्वारा एक अभियान चलाया गया जिसमें अवैध रूप से रह रहे लोगों की तलाश की गई। जिसके तहत एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने एर्नाकुलम जिले के उत्तरी परवूर क्षेत्र से 27 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बांग्लादेश ही अवैध रूप से रहकर काम कर रहे थे।

  • पश्चिम बंगाल की सीमा पार कर आए थे भारत

पुलिस को आपराधिक सूचना मिली थी कि उत्तरी परवूर में कुछ बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं और यहां कामकाज कर रहे है। पुलिस एटीएस के साथ मौके पर पहुंची। जहां पर मौजूद बांग्लादेशियों की दस्तावेज को बारीकी के साथ चेक किया गया तो गड़बड़ी पाई गई। पूछताछ में बांग्लादेशियों ने बताया कि वह बंगाल के रहने वाले हैं। लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि सभी लोग बांग्लादेश के रहने वाले हैं। एजेंट ने फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए बंगाल में पहुंचा और उसके बाद फिर हम लोग यहां तक पहुंचे। पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले भी कुछ बांग्लादेश क्यों को गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए बांग्लादेशियों की कुल संख्या 34 पहुंच गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow