Udham Singh Nagar News : सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर नहीं पूछा जाएगा नाम, लेकिन सड़क सुरक्षा पर प्रशासन का दावा खोखला। 

सड़कों पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन और ओवरलोड गाड़ियां खुलेआम घूम रही हैं, लेकिन दफ्तरों में बैठे अधिकारी इस सब से बेखबर....

Dec 10, 2024 - 14:35
 0  40
Udham Singh Nagar News : सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर नहीं पूछा जाएगा नाम, लेकिन सड़क सुरक्षा पर प्रशासन का दावा खोखला। 
विमल पाण्डेय, एआरटीओ काशीपुर

रिपोर्टर: अज़हर मलिक 

काशीपुर। उधम सिंह नगर में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। सड़कों पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन और ओवरलोड गाड़ियां खुलेआम घूम रही हैं, लेकिन दफ्तरों में बैठे अधिकारी इस सब से बेखबर नजर आते हैं। बावजूद इसके, परिवहन विभाग के एआरटीओ विमल पांडे का दावा है कि सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का आंकड़ा पहले के मुकाबले कम हुआ है। काशीपुर में बातचीत के दौरान एआरटीओ विमल पांडे ने कहा कि लोग अब हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल अधिक कर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या घटी है। लेकिन जमीनी सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है। क्षेत्र की सड़कों पर नियमों का खुला उल्लंघन होता है। हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों और ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिखती।

Also Read- Uttarakhand News: कांग्रेसियों ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य की बदहाली पर स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।