Bijnor News: गौकशी की सूचना पर पहुची पुलिस पर अभियुक्तों ने किया फायर, एक हिस्ट्रीशीटर घायल।
चाँदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दरबाड़ा का है जहाँ बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि थाना चाँदपुर का हिस्ट्रीशीटर अजीम जंगल मे अपने दो साथियो.....
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर थाना चाँदपुर के एक गांव में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा अपने दो साथियों के साथ गौकशी करने की फिराक में थे सूचना पर पहुँची पुलिस ने अभीयुक्तो को पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस पर ही फायर झोंक दिया। पुलिस की जबाबी कार्यवाही में एक हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया।
दरसल पूरा मामला चाँदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दरबाड़ा का है जहाँ बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि थाना चाँदपुर का हिस्ट्रीशीटर अजीम जंगल मे अपने दो साथियो के साथ गौकशी कर रहे है । मुसखबीर की सूचना पर पुलिस जंगल मे पहुची तो देखा एक पेड़ से एक गाय बंधी थी और अजीम छनग्गा पुत्र याकूब अपने दो साथियों के साथ गौकशी करने ही वाले है । पुलिस को देखकर अजीम ने पुलिस पर फायर झोंक दिया । उधर पुलिस की जबाबी फायरिंग में अजीम घायल हो गया।
Also Read- Lucknow News: सीएम योगी की सामूहिक विवाह योजना गरीब बेटियों के लिए बनी वरदान।
पुलिस ने अजीम सहित एक अभियुक्त को और गिरफ्तार किया जबकि एक भागने में सफल हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक 315 बार का तमंचा भी बरामद किया।
#बिजनौर पुलिस और बदमाशों के बीच जंगल मे हुई मुठभेड़
बदमाशों ने पुलिस के ऊपर की जान से मरने की नियत से फायरिंग
गौवंशीय पशु कटान की जंगल मे योजना बना रहे थे तीन बदमाश
पुलिस ने अजीम उर्फ़ छंगा व उसके साथी अनिल को किया गिरफ्तार
बिंजनौर जनपद के थाना चांदपुर क्षेत्र का @bijnorpolice pic.twitter.com/JjiMud7c5Z — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) December 10, 2024
What's Your Reaction?