Bijnor News: युवक की संगधित परिस्थितियों में मौत परिजन जता रहे हत्या की आशंका मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मौजपुर जैतरा निवासी अलंकार ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाले 21 वर्षीय युवक अभिषेक की संदिग्ध परिस्थितियों...

रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
Bijnor News बिजनौर / धामपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मौजपुर जैतरा निवासी अलंकार ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाले 21 वर्षीय युवक अभिषेक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के पिता ने थाने में तहरीर देकर हत्या murder का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इस घटना से जहां नगर क्षेत्र में जबरदस्त सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिजनौर भेज दिया। पुलिस ने ज्वेलर्स प्रमोद कुमार को पूछताछ हेतु विरासत में ले लिया है। कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।
इस घटना को लेकर नगर एवं ग्राम में अनेक चर्चाओं का बाजार गर्म है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मौजमपुर जैतरा निवासी गुड्डू शर्मा का 21 वर्षीय युवा पुत्र अभिषेक शर्मा फल चौक धामपुर स्थित अलंकार ज्वेलर्स की दुकान पर कार्यकर्ता था। उक्त युवक की आज शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता ने कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर कहा कि उसका 21 वर्षीय युवा पुत्र अभिषेक फल चौक स्थित अलंकार ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता था। समय दोपहर 2:00 बजे मुझे सूचना मिली कि, तुम्हारे पुत्र अभिषेक की तबीयत खराब है। आप तुरंत आ जाओ। जब मैं अलंकार ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचा तो अभिषेक को प्राइवेट चिकित्सालय के बाद सीएससी लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों द्वारा अभिषेक को मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिजनौर भेज दिया पुलिस ने युवक के पिता गुड्डू की तहरीर पर कार्यवाही आरंभ करते हुए ज्वेलर्स स्वामी प्रमोद वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उधर इस घटना को लेकर नगर एवं ग्राम अनेक चर्चाओं का बाजार गर्म है।
मोजमपुर जैतरा निवासी नगर के फल चौक के निकट स्थित अलंकार ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाले 21 वर्षीय युवक अभिषेक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु को लेकर नगर के सर्राफा व्यापारी पदाधिकारी एसपी पूर्वी धर्म सिंह माछ॔ल से मिले और कहां की इस घटना का सत्यता पूर्वक खुलासा किया जाना चाहिए। किसी निर्दोष को झूठ ने फसाया जाए। बॉक्स समाचार। उधर उधर फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर अभिषेक कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद बारीकी के साथ जांच पड़ताल की।
What's Your Reaction?






