Hardoi News: पूर्व विधायक के पिता के निधन पर शोक जताने वालों का तांता लगा।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक आसिफ खा बब्बू के पिता स्वर्गीय हाजी याकूब अली खा का निधन बुधवार को गया था और उसी...
रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना
हरदोई। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक आसिफ खा बब्बू के पिता स्वर्गीय हाजी याकूब अली खा का निधन बुधवार को गया था और उसी दिन उनको सुपुर्दे ए खाक किया गया था! उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोगों की भीड़ के साथ कई बड़े नेता शामिल रहे। इसके उपरान्त रोजाना बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य शोक व्यक्त करने पहुंच रहे है। पिछले पांच दिनों में रोजाना कई बड़े नेता और संभ्रांत जन पूर्व विधायक के पिता की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके आवास पहुंच रहे है।
पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप,पूर्व मंत्री अब्दुल मन्नान,पूर्व सांसद अंशुल वर्मा,पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा,एमएलसी जस्मीन अंसारी,पूर्व सांसद ऊषा वर्मा,पूर्व विधायक अनूप वर्मा,पूर्व विधायक ताहिर सिद्दीकी,पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप,पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद,प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक शकील नदवी,पूर्व एमएलसी अब्दुल हन्नान,पूर्व विधायक राजेश्वरी,पूर्व चेयरमैन तनवीर,पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी,पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनाथ त्रिपाठी,पूर्व ब्लाक प्रमुख उदयवीर सिंह,पूर्व जिलाअध्यक्ष श्री कृष्ण शास्त्री,राजा बख्श सिंह,अखिलेश पाठक ने पूर्व विधायक के आवास पर जाकर उनके और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
Also Read- Ayodhya News: राम मंदिर के मुख्य शिखर पर कलश स्थापित, मुख्यमंत्री योगी ने जताई प्रसन्नता।
सोमवार को भी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह ने पूर्व विधायक के आवास पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि वे भगवान से पूज्य बाबू जी की दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते है और परिवार के इस कठिन समय में धैर्य और साहस बनाए रखने की कामना करते है।
What's Your Reaction?