Hardoi News: उज्ज्वला निःशुल्क गैस सिलेंडर- बैंक खाते से आधार लिंक नहीं है तो नहीं मिलेगा मुफ्त सिलेंडर।
दीपावली से पूर्व उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को निःशुल्क गैस सिलेंडर दिए जाने के हैं निर्देश...
हरदोई: वर्ष में दो बार होली एवं दीपावली पर गैस कनेक्शन धारकों को निश्शुल्क गैस सिलेंडर दिए जाने के निर्देशों का लाभ शतप्रतिशत कनेक्शन धारकों को नहीं मिल रहा है। बैंक खाते से आधार लिंक करवाने वाले उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा। ऐसे में उम्मीद है, होली की भांति इस बार दीपावली में भी लगभग एक चौथाई कनेक्शन धारक ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारकों को 2023 से निःशुल्क गैस सिलेंडर दिए जाने के निर्देश थे, लेकिन इसके बाद भी जागरूकता में कमी एवं कनेक्शन धारकों की लापरवाही से शत प्रतिशत कनेक्शन धारकों को लाभान्वित नहीं किया जा पा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया जनपद में लगभग साढ़े चार लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारक हैं। इसमें से मार्च 2023 तक एक लाख 11 हजार कनेक्शन धारक अपने बैंक खाते से आधार लिंक करवा चुके थे।
उन सभी कनेक्शधारकों को होली में निःशुल्क गैस सिलेंडर दे दिया गया था। अब लगभग डेढ़ लाख कनेक्शन धारक अपने बैंक खाते से आधार लिंक करवा चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है, इन लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन मिल जाएंगे। हालांकि उनका प्रयास रहेगा वो अधिक से अधिक कनेक्शन धारकों का बैंक खाता एवं आधार लिंक करवाएं जिससे कि अधिक से अधिक लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर का लाभ मिल सके। इसके लिए गैस कंपनियों से भी संपर्क किया जा रहा है, वो एजेंसियों के माध्यम से उज्ज्वला कनेक्शन धारकों के बैंक खाते को आधार से लिंक करवाने के लिए उन्हें जागरूक करें।
Also Read- Hardoi News: एसपी की बड़ी कार्यवाही- लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक मुकेश कुमार को किया निलंबित।
- फिर भी रह जाएंगे तीन लाख उपभोक्ता
जनपद में चार लाख 50 हजार उपभोक्ताओं को निःशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए गए थे। इनमें से मात्र डेढ़ लाख उपभोक्ताओं का ही आधार और बैंक खाता लिंक हो पाया है। तीन लाख उपभोक्ताओं को आधार से बैंक खाता न लिंक होने के कारण निःशुल्क सिलेंडर का लाभ नहीं मिल पाएगा। ऐसे में सरकार की निःशुल्क सिलेंडर योजना का लाभ उपभोक्ताओं तक न पहुंचाने में विभाग की बड़ी चूक मानी जाएगी।
What's Your Reaction?









