Sitapur News: संदिग्ध अवस्था में मिला वृद्ध युवक का शव- लगातार बड़ी घटनाओं के होने से सुर्खियों में आ रहा नैमिषारण्य थाना क्षेत्र।
विश्व विख्यात तीर्थ नैमिषारण्य का राजघाट एक बार फिर सुर्खियों में है,जहां रविवार सुबह एक युवक का शव राजघाट नदी के किनारे संदिग्ध...
नैमिषारण्य / सीतापुर। विश्व विख्यात तीर्थ नैमिषारण्य का राजघाट एक बार फिर सुर्खियों में है,जहां रविवार सुबह एक युवक का शव राजघाट नदी के किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने तत्काल नैमिषारण्य पुलिस को दी मौके पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पाया कि उक्त व्यक्ति की पहचान प्राप्त आधार कार्ड के अनुसार जनपद हरदोई के संडीला थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर भरवा गांव निवासी श्याम नारायण उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक युवक बाबा के रूप में बीते एक सप्ताह से नैमिषारण्य के राजघाट पर गोमती नदी के किनारे निवास कर रहा था जिसका शव रविवार को नदी के किनारे पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार शव करीब 2 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। थाना प्रभारी नैमिषारण्य पंकज तिवारी ने बताया मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, प्रथमदृष्टया आत्महत्या की घटना प्रतीत हो रही है।
Also Read- Sitapur News: ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन की आवश्यक बैठक डाक बंगला मिश्रित में हुई सम्पन्न।
इससे पहले भी बीती 4 अक्टूबर को राजघाट के जंगल में लखनऊ निवासी एक अध्यापक का शव मिला था। फिलहाल लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है। साथ ही पुलिस विभाग भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
What's Your Reaction?