Sitapur News: ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन की आवश्यक बैठक डाक बंगला मिश्रित में हुई सम्पन्न।
संगठन की आयोजित बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई वहीं आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमलों...
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया
मिश्रित / सीतापुर। मुख्य अतिथि संगठन के कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी थे अध्यक्षता मिश्रित तहसील संगठन के अध्यक्ष आलोक शुक्ला रहे। संगठन की आयोजित बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई वहीं आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमलों और उत्पीड़नात्मक कार्यवाही पर गहन मंत्रणा करके संगठन से जुड़े सभी पत्रकार साथियों से यह अपेक्षा की गई कि वह समाचार संकलन के अपने मिशन कार्य को निर्भीकता पूर्वक करके शासन प्रशासन और जनता के समक्ष सत्य निष्ठा से उजागर करने का कार्य करें।
पत्रकारों के इस मिशन कार्य में यदि कोई भी व्यक्ति वह चाहे शासन सत्ता और प्रशासन से जुड़ा क्यों न हो उसके विरुद्ध पत्रकार की आत्म सम्मान सुरक्षा के लिए संगठन सदैव प्रमुखता से अग्रणी भूमिका अदा करेगा। इस अवसर पर संगठन के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने मिश्रित तहसील के सभी पदाधिकारियों व सदस्यो को संगठन व्दारा जारी किये गये पहचान पत्रों का वितरण भी किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग सारथी ने कहा कि संगठन आपका है इसके उद्देश्यों की हमेशा गरिमा बनाये रखें अगर कोई व्यक्ति संगठन से जुड़े लोगों की तरफ उदण्डता पूर्वक आंख उठाने का कार्य करके उनके मिशन कार्य में व्यवधान उत्पन्न करेगा तो उसके विरुद्ध क्षेत्रीय स्तर से लेकर जनपद और प्रदेश स्तर पर तक संघर्ष करने में संगठन कभी पीछे नहीं रहेगा।आयोजित कार्यक्रम मैं संगठन के क्षेत्रीय स्तर पर संरक्षक पदाधिकारी और सदस्य प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?