UP: पुण्य तिथि पर याद किए गये ग्रापए के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल, मनायीं गयी 38वीं पुण्यतिथि
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की 38वी पुण्यतिथि बड़हलगंज स्थित एक लाज में मनाई गयी। मंगलवार को ग्रामीण पत्रकार एसोशिएश...
ग्रामीण पत्रकारों को बाबू बालेश्वर लाल दिलाई पहचान - अखिलेश कुमार
By INA News Uttar Pradesh.
बड़हलगंज: उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की 38वी पुण्यतिथि बड़हलगंज स्थित एक लाज में मनाई गयी। मंगलवार को ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन बड़हलगंज के अध्यक्ष अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पुण्यतिथि समारोह में उपस्थित पत्रकारों ने बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों को बाबू बालेश्वर लाल पहचान दिलाई।
इस अवसर पर मौजूद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बिपिन शाही ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्य एवं उसके उद्देश्य से पत्रकारों को परिचित कराते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की सोच थी कि गांव में रहने वाले ग्रामीण जो शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने एवं जनता की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। उन्हें एक सूत्र में बांधकर उनकी समस्याओं को भी शासन तक पहुँचाया जाय। उन्होंने ने कहा उनके विचारों से प्रेरणा लेकर हमें संगठन को मजबूत करने की जरूरत है।
मंडल महामंत्री सन्तोष जायसवाल ने कहा कि बालेश्वर लाल जी हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े पत्रकारों को एक जुट कर समाज और शासन प्रशासन के बीच एक नई पहचान दिलाई। वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचार आज भी हमारे बीच जिंदा है। वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत मिश्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में तमाम समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में सेतु का काम ग्रामीण पत्रकार करते हैं। कार्यक्रम में मनोज राय, नरेन्द्र प्रताप उर्फ मुन्ना शाही, रमेश शाही, नरेंद्र शाही, शिवम त्रिपाठी, कैलाश नाथ मिश्र, गोपाल पाल, घनश्याम यादव, शुभम गुप्ता, उपेन्द्र राय, कृष्ण कुमार राय बबलू, धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?