Uttrakhand : गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने एसडीएम को सौंपा सहमति पत्र, पीड़िता को तुरंत जमीन का कब्जा दिलाने की मांग की

विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी पत्र लिखकर प्रशासन को निर्देश देने की मांग की है कि पीड़िता को उसकी जमीन पर जल्द से जल्द कब्जा मिले। उन्होंने कहा कि पी

Jan 16, 2026 - 22:00
 0  18
Uttrakhand : गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने एसडीएम को सौंपा सहमति पत्र, पीड़िता को तुरंत जमीन का कब्जा दिलाने की मांग की
Uttrakhand : गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने एसडीएम को सौंपा सहमति पत्र, पीड़िता को तुरंत जमीन का कब्जा दिलाने की मांग की

ब्यूरो चीफ : आमिर हुसैन

बाजपुर। ग्राम बिचपुरी निवासी परमजीत कौर द्वारा गदरपुर विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय पर जमीन हड़पने का आरोप लगाए जाने के बीच विधायक अरविंद पांडेय एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा से मुलाकात की और एक सहमति पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने कहा कि उन पर जमीन कब्जा करने का जो आरोप लगाया जा रहा है, उस जमीन का कब्जा तुरंत प्रभाव से इस बुजुर्ग महिला परमजीत कौर को दिला दिया जाए।

विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी पत्र लिखकर प्रशासन को निर्देश देने की मांग की है कि पीड़िता को उसकी जमीन पर जल्द से जल्द कब्जा मिले। उन्होंने कहा कि पीड़िता को तुरंत न्याय मिलना चाहिए।

अरविंद पांडेय ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें गलत तरीके से बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उनकी छवि खराब करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब खुद आरोपी जैसा बयान दे रहे हैं कि जो जमीन उन्होंने कब्जाई है, वह पीड़िता को दिलवा दी जाए। विधायक ने यह भी कहा कि उनकी वजह से पार्टी की छवि खराब नहीं होनी चाहिए। यह विवाद कई वर्षों से चल रहा है। परमजीत कौर और उनके पुत्र का आरोप है कि 2019 में विधायक के भाई अमर पांडेय ने धोखे से उनकी कृषि भूमि को लीज पर अपने नाम करवा लिया था।

Also Click : Prayagraj : माघ मेले में मकर संक्रांति स्नान पर्व पर उठी आस्था की लहर, 1 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई पुण्य की डुबकी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow