Uttrakhand News: नाबालिग पुत्री को भगाने में मुकदमा दर्ज

मेरे पति भोला द्वारा मोबिन से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि उसका पुत्र राजा भी घर से गायब है लेकिन इस मामले की जानकारी होने से साफ मना कर दि...

Feb 26, 2025 - 22:52
 0  45
Uttrakhand News: नाबालिग पुत्री को भगाने में मुकदमा दर्ज

रिपोर्टर: आमिर हुसैन

By INA News Uttrakhand.

बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नाबालिग लड़की को भागने पर चौराहा पुलिस ने किया अपहरण का मुकदमा दर्ज।गांव बाजपुर निवासी सबीना वी पत्नी भोला ने दोराहा चौकी में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया पुत्री 16 वर्षीय नाबालिग को 22 फरवरी 2025 की रात 9 बजे राजा पुत्र मोबिन निवासी ग्राम बाजपुर गांव बहला फुसलाकर कर नुमाईस दिखाने के बहाने लेकर कही फरार हो गया। मेरे पति भोला द्वारा मोबिन से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि उसका पुत्र राजा भी घर से गायब है लेकिन इस मामले की जानकारी होने से साफ मना कर दिया।

Also Read: Kanpur News: लाल बंगला से भूत, पिसाच के साथ निकली भोले बाबा की बारात

पूर्व में भी एक बार राजा द्वारा  पुत्री पर गंदी नजर रखता था जिसकी शिकायत मोबिन से की गई थीं।उक्त रिश्तेदार नाजिम निवासी गांव बाजपुर, तस्लीम निवासी मिस्सरवाला काशीपुर इस मामले मोबिन की मदद कर रहे है।उक्त मोबिन व उसके रिश्तेदार व परिजनो के खिलाफ कड़ी कारवाई अमल में लाते हुये मुकदमा दर्ज किया। सीओ विभव सैनी ने बताया लड़की को भगाने एवं अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है जल्द ही लड़की को बरामद कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow